गुरुग्राम: सोहना के गांव भोंडसी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के बीच में बनी एक खंडहर सराय मेंएक एक अधजला शव मिला. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. लेकिन अभी पुलिस प्रशासन मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार खंडहर के नजदीकी रहने वाले लोगों ने आग जलती हुई देखी. लेकिन कुछ देर बात आग जलने वाली जगह से बदबू आने लगी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंची आग पर काबू पाकर शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवा दिया. बता दें कि पुलिस घटना के बारे में अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है. साथ ही पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में गुमशुदा की तलाश कर रही है.
वहीं मामले में मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन शहजाद खान ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि ये बहुत पुरानी मस्जिद है और किसी ने माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है.
उन्होंने ये भी कहा कि किसी ने ऐसी वारदात को अंजाम देकर मस्जिद की बेकदरी करी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. उधर मामले में अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.