ETV Bharat / city

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस ने साधी चुप्पी - हरियाणा

सोहना के गांव भोंडसी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खंडहर सराय में लगी आग से अचानक बदबू आने लगी. जिसके बाद मौक पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाकर शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले में चुप्पी साध हुए हैं.

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:08 AM IST

गुरुग्राम: सोहना के गांव भोंडसी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के बीच में बनी एक खंडहर सराय मेंएक एक अधजला शव मिला. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. लेकिन अभी पुलिस प्रशासन मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहा है.

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार खंडहर के नजदीकी रहने वाले लोगों ने आग जलती हुई देखी. लेकिन कुछ देर बात आग जलने वाली जगह से बदबू आने लगी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी

पुलिस ने मौके पर पहुंची आग पर काबू पाकर शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवा दिया. बता दें कि पुलिस घटना के बारे में अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है. साथ ही पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में गुमशुदा की तलाश कर रही है.

वहीं मामले में मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन शहजाद खान ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि ये बहुत पुरानी मस्जिद है और किसी ने माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है.

उन्होंने ये भी कहा कि किसी ने ऐसी वारदात को अंजाम देकर मस्जिद की बेकदरी करी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. उधर मामले में अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गुरुग्राम: सोहना के गांव भोंडसी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के बीच में बनी एक खंडहर सराय मेंएक एक अधजला शव मिला. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. लेकिन अभी पुलिस प्रशासन मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहा है.

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार खंडहर के नजदीकी रहने वाले लोगों ने आग जलती हुई देखी. लेकिन कुछ देर बात आग जलने वाली जगह से बदबू आने लगी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

खंडहर में अधजला शव मिलने से मची सनसनी

पुलिस ने मौके पर पहुंची आग पर काबू पाकर शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवा दिया. बता दें कि पुलिस घटना के बारे में अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है. साथ ही पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में गुमशुदा की तलाश कर रही है.

वहीं मामले में मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन शहजाद खान ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि ये बहुत पुरानी मस्जिद है और किसी ने माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है.

उन्होंने ये भी कहा कि किसी ने ऐसी वारदात को अंजाम देकर मस्जिद की बेकदरी करी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. उधर मामले में अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 24 Mar, 2019, 14:27
Subject: Fwd: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल क्रिकेट के बाद अब शव मिलने पर बवाल
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Sun 24 Mar, 2019, 14:15
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल क्रिकेट के बाद अब शव मिलने पर बवाल
BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-vs3NWdSa5f
3 files 
24march19_ sohna shav _.mp4 
24 march19_sohna shav_ byte bytemp4 
24march19._sohna shav _byte byte2mp4 

क्रिकेट के बाद अब शव मिलने पर बवाल
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हस्पताल भेजा
मौके पर पुलिस की तैनाती
भौंडसी गाव के खंडर सराय में मिला बच्चे का अधजला शव
गांव में फैली सनसनी
मस्जिद नुमा बनी है सराय
एंकर....सोहना के गांव  भोंडसी में उस  समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के बीच में बनी एक खंडहर सराय मैं एक अधजले बच्चे का शव मिला ग्रामीणों के अनुसार बीती देर रात खंडहर के अंदर आग जलते दिख रही थी.. लेकिन उसके बाद जब जल रही आग से बदबू आने लगी जिसके बाद पर पहुंचे वह पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया ..पुलिस ने मामले की संगीनता को देखते हुए मौके पर मिडिया का प्रवेश बंद कर दिया है.....
वीओ...जानकारी के अनुसार खंडर के नजदीकी रहने वाले लोगो ने आग जलती हुई देखी ..लेकिन कुछ देर बात आग जलने वाली जगह से बदबू आने लगी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई..पुलिस ने मौके पर पहुच मौके से एक अधजला शव करीब 7 साल के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवा दिया है..वही पुलिस इस मामले में यह जानकारी जुटाने में लगी हुई  है व गाव में आस-पास  जाकर बच्चों की गुमशुदगी पर निगाह डाल रही है हालांकि इस मामले में पुलिस ने पूरी  तरह से चुपी साधी हुई है.....
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.