ETV Bharat / city

कैप्टन पर इंद्रजीत का कटाक्ष, 'जीत का दम भरने से पहले देख लें तेल की धार'

रेवाड़ी में बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कैप्टन अजय यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जीत का दावा करने से पहले कैप्टन एक बार तेल की धार देख लें.

कैप्टन पर इंद्रजीत का कटाक्ष
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली /रेवाड़ी: गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर चुनावी रण में राव इंद्रजीत सिंह को उतारा है. जनता को अपने पाले में करने के लिए इंद्रजीत एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

कैप्टन पर इंद्रजीत का कटाक्ष

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रेवाड़ी पहुंचे राव इंद्रजीत ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. बता दें कि रैली का आयोजन पार्षद प्रशांत ( सन्नी यादव ) की ओर से किया गया था. राव इंद्रजीत ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार फिर सत्ता में बीजेपी ही आने वाली है.

अजय यादव पर निशाना
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अजय यादव मुझे हराने का दम भर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि उनके पिता जी ने मेरे पिता जी को हराया. लेकिन एक वक्त था जब मेरे पिता जी ने उन्हें चुनाव जीताने में मदद की. अब वक्त कुछ और है. वो इस बार पहले तेल की धार देख लें.

नई दिल्ली /रेवाड़ी: गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर चुनावी रण में राव इंद्रजीत सिंह को उतारा है. जनता को अपने पाले में करने के लिए इंद्रजीत एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

कैप्टन पर इंद्रजीत का कटाक्ष

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रेवाड़ी पहुंचे राव इंद्रजीत ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. बता दें कि रैली का आयोजन पार्षद प्रशांत ( सन्नी यादव ) की ओर से किया गया था. राव इंद्रजीत ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार फिर सत्ता में बीजेपी ही आने वाली है.

अजय यादव पर निशाना
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अजय यादव मुझे हराने का दम भर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि उनके पिता जी ने मेरे पिता जी को हराया. लेकिन एक वक्त था जब मेरे पिता जी ने उन्हें चुनाव जीताने में मदद की. अब वक्त कुछ और है. वो इस बार पहले तेल की धार देख लें.

Download link 

आपसी नाराजगी की सजा देश को ना दें लोग: राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
युवा नेता सन्नी यादव की टीम ने स्वागत कर दिया समर्थन
रेवाड़ी 28 अप्रैल
एंकर: जिला पार्षद एवं युवा नेता प्रशांत उर्फ सन्नी यादव के मात्र एक आह्वान पर रविवार को रेवाड़ी के गांव खोरी में युवाओं का भारी हुजूम एकत्र हो गया। इन युवाओं ने खोरी पहुंचे गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को अपना समर्थन देते हुए उन्हें भारी जीत का आश्वासन दिया।
इस मौके पर खोरी में आयोजित जनसभा में सन्नी यादव की टीम ने राव इंद्रजीत सिंह का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ देख राव इंद्रजीत सिंह गदगद हो गए। बाइकों पर आता युवाओं का काफिला देखते ही बनता था। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने खोरी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत सन्नी यादव का दिल से आभार जताया तथा कहा कि जिस तरह सनी यादव की टीम ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए स्वागत किया है, वे उसके लिए सन्नी यादव के आभारी रहेंगे।
इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनके 40 साल के राजनीतिक कैरियर में यह चुनाव अहम है। रेवाड़ी से लेकर मेवात तक एक ही आवाज है कि मजबूत सरकार चाहिए और नरेंद्र मोदी से मजबूत प्रधानमंत्री इस देश को और कोई मिल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जहां भी जा रहे हैं उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है और लोग अपने आप को इंद्रजीत समझकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 4 बार लोकसभा चुनाव जीतने के बावजूद उन्होंने इस ताकत को कभी निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को चाहिए कि वे आपसी नाराजगी की सजा देश को ना दें और बीजेपी को जिताकर एक मजबूत सरकार देश को देने का काम करें।
कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव पर कटाक्ष करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि मुझे हराने का दम भरने वाली कैप्टन अजय को यह समझ लेना चाहिए कि दो बार मेरे पिता ने ही उनकी चुनाव में मदद की थी। उन्होंने लोगों से 12 मई को कमल का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में सन्नी यादव ने कहा कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इलाके के युवाओं और बुजुर्गों ने अब यह ठान लिया है कि राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भेजेंगे। सन्नी यादव ने बताया कि उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह के लिए आज रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 9 कार्यक्रम रखे हैं। जहां तक कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव का सवाल है तो वे राव इंद्रजीत सिंह के मुकाबले कहीं भी नहीं खड़े हैं।
बाइट: सन्नी यादव, जिला पार्षद
बाइट: राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी गुरूग्राम लोकसभा
Last Updated : Apr 28, 2019, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.