ETV Bharat / city

तकरार: हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील

अतंरराज्यीय बॉर्डर्स को लेकर दिल्ली और हरियाणा में लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. रविवार को हरियाणा ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को खोलने का फैसला लिया, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐसा फैसला लिया कि हरियाणा के लोग प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भी दिल्ली में एंट्री नहीं कर सकते.

haryana and delhi government dispute on relaxation of interstate borders
हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना के इस दौर में भी लगता है कि सरकारें लोगों की सहूलियतों से ज्यादा राजनीति पर तवज्जो दे रही है. इसीलिए पहले हरियाणा ने अपने बॉर्डर सील कर रखे थे और अब दिल्ली ने अपने बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील कर दिए हैं. दरअसल लॉकडाउन से जनता को ढील देने के फैसले में भी हरियाणा और दिल्ली सरकार में टकराव की स्थिति बन गई है. एक तरफ हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की सभी सीमाओं को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि अभी वो दिल्ली कि सीमाओं को खोलने के मूड में नहीं हैं.

बॉर्डर खोलने के फैसले पर दिल्ली और हरियाणा में टकराव, देखिए वीडियो

बता दें कि हरियाणा सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने का फैसला किया. इसी कड़ी में सरकार ने रविवार को प्रदेश की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने की अनुमति दे दी. यानी बाहरी राज्यों से लोग प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार के इस फैसले में अड़ंगा अड़ा दिया है.

दिल्ली सरकार ने किए बॉर्डर सील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक ठोस निर्णय लेने जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक हफ्ते के लिए दिल्ली सरकार सभी सीमाओं को सील कर रही है.

उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए पड़ोसी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी थी और अब दिल्ली की सीमा भी एक सप्ताह के लिए सील की जा रही है. यानी हरियाणा की ओर से सार्वजनिक वाहन दिल्ली नहीं आ पाएंगे और निजी वाहन वालों को पास रखने की जरूरत होगी. हालांकि, इस दौरान पास के जरिए केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे.

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगी राय

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से सुझाव लेने के बाद हम एक सप्ताह में दिल्ली की सीमाएं खोलने पर निर्णय लेंगे. इस फैसले के लिए दिल्ली की जनता से राय मांगी है, उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक दिल्ली में रहने वाले लोग अपने सुझाव दें कि सरकार को दिल्ली की सीमाएं खोलनी चाहिए या नहीं.

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर अभी भी सील

हालांकि प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन को भी इस मामले में फैसले लेने की छूट दी हुई है. फरीदाबाद उपायुक्त ने रविवार शाम को ये साफ कर दिया है कि वो अपने जिले में पहले वाले नियमों के अनुसार ही काम करेंगे. और दिल्ली से फरीदाबाद में प्रवेश के लिए पास जरूरी है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना के इस दौर में भी लगता है कि सरकारें लोगों की सहूलियतों से ज्यादा राजनीति पर तवज्जो दे रही है. इसीलिए पहले हरियाणा ने अपने बॉर्डर सील कर रखे थे और अब दिल्ली ने अपने बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील कर दिए हैं. दरअसल लॉकडाउन से जनता को ढील देने के फैसले में भी हरियाणा और दिल्ली सरकार में टकराव की स्थिति बन गई है. एक तरफ हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की सभी सीमाओं को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि अभी वो दिल्ली कि सीमाओं को खोलने के मूड में नहीं हैं.

बॉर्डर खोलने के फैसले पर दिल्ली और हरियाणा में टकराव, देखिए वीडियो

बता दें कि हरियाणा सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने का फैसला किया. इसी कड़ी में सरकार ने रविवार को प्रदेश की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने की अनुमति दे दी. यानी बाहरी राज्यों से लोग प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार के इस फैसले में अड़ंगा अड़ा दिया है.

दिल्ली सरकार ने किए बॉर्डर सील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक ठोस निर्णय लेने जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक हफ्ते के लिए दिल्ली सरकार सभी सीमाओं को सील कर रही है.

उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए पड़ोसी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी थी और अब दिल्ली की सीमा भी एक सप्ताह के लिए सील की जा रही है. यानी हरियाणा की ओर से सार्वजनिक वाहन दिल्ली नहीं आ पाएंगे और निजी वाहन वालों को पास रखने की जरूरत होगी. हालांकि, इस दौरान पास के जरिए केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे.

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगी राय

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से सुझाव लेने के बाद हम एक सप्ताह में दिल्ली की सीमाएं खोलने पर निर्णय लेंगे. इस फैसले के लिए दिल्ली की जनता से राय मांगी है, उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक दिल्ली में रहने वाले लोग अपने सुझाव दें कि सरकार को दिल्ली की सीमाएं खोलनी चाहिए या नहीं.

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर अभी भी सील

हालांकि प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन को भी इस मामले में फैसले लेने की छूट दी हुई है. फरीदाबाद उपायुक्त ने रविवार शाम को ये साफ कर दिया है कि वो अपने जिले में पहले वाले नियमों के अनुसार ही काम करेंगे. और दिल्ली से फरीदाबाद में प्रवेश के लिए पास जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.