नई दिल्ली/गुरुग्राम: क्राइम टीम मानेसर ने गुप्त सूचना के आधार पर सूरत नगर में बने वेयरहाउस से अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब माफिया सतीश उर्फ तिस्सा का सूरत नगर में अवैध शराब का गोदाम है. जहां से शराब की सप्लाई की जाती है.
गुप्त सूचना पर जब गुरुग्राम पुलिस ने रेड की तो 520 पेटी अवैध शराब मौके से बरामद हुई. जिसमें अंग्रेजी शराब भी शामिल है. जिसके बाद मौके से गुरुग्राम पुलिस ने सतीश उर्फ तिस्सा के 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पुलिस की क्राइम टीम द्वारा रेड कर 520 पेटी अंग्रेजी शराब जो कि अवैध है उसको बरामद किया है. इस शराब को अलग-अलग जगह सप्लाई किया जाना था.
मौके से पुलिस को अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के लेबल भी बरामद हुए हैं. जिससे पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये शराब फर्जी तरीके से बना कर बेची तो नहीं जा रही थी. इसके लिए पुलिस सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
शराब माफिया तिस्सा के पीछे गुरुग्राम पुलिस
वहीं मौके से गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान प्रेम और अनिरुद्ध के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस सतीश उर्फ तिस्सा को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि सतीश उर्फ तिस्सा पर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं. ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस कब तक शराब माफिया सतीश उर्फ तिस्सा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है.