ETV Bharat / city

फेस मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त, अब तक काटे 3468 चालान - gurugram news

बिना फेस मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. गुरुग्राम पुलिस ने अब तक 3468 लोगों के चालान किए हैं.

gurugram police challan people for not wearing masks
गुरुग्राम न्यूज
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: अनलॉक के दौरान कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जहां एक ओर लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है. वहीं जो लोग बिना फेस मास्क के बाहर घूम रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं.

पुलिस विभाग द्वारा जिला में अब तक फेस मास्क ना लगाने पर 3468 लोगों के चालान किए गए हैं. जो व्यक्ति बिना फेस मास्क के बाहर निकल रहे हैं और नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा चालान भी किए गए हैं और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्रवाई भी की गई है. पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जिला में 363 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1,80,92100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिला में 1329 लोगों द्वारा लॉकडाउन तथा कर्फ्यू ऑर्डर का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक 7162 वाहनों का चालान तथा 807 वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत जिला में 467 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इसके अलावा, कोविड-19 का संक्रमण फैलाने वाले 20 लोगों पर धारा 269 व 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: अनलॉक के दौरान कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जहां एक ओर लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है. वहीं जो लोग बिना फेस मास्क के बाहर घूम रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं.

पुलिस विभाग द्वारा जिला में अब तक फेस मास्क ना लगाने पर 3468 लोगों के चालान किए गए हैं. जो व्यक्ति बिना फेस मास्क के बाहर निकल रहे हैं और नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा चालान भी किए गए हैं और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्रवाई भी की गई है. पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जिला में 363 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1,80,92100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिला में 1329 लोगों द्वारा लॉकडाउन तथा कर्फ्यू ऑर्डर का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक 7162 वाहनों का चालान तथा 807 वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत जिला में 467 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इसके अलावा, कोविड-19 का संक्रमण फैलाने वाले 20 लोगों पर धारा 269 व 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.