नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं. वहीं एक 33 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. गुरुग्राम में अब कुल 239 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि इनमें से 140 मरीज ठीक हो चुके हैं और 99 का इलाज चल रहा है. दरअसल बीते दिनों गुरुग्राम से 33 वर्षीय मरीज को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया था. मरीज कोरोना से पीड़ित था. ऐसे में मरीज की आज करोना से मृत्यु हो गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृत्यु की पुष्टि की है.
कुल संक्रमितों की संख्या 1031
वहीं गुरुग्राम में बुधवार को 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2 मामले गुरुग्राम के जवाहर नगर, 4 मामले सेक्टर 10, 2 मामले डूंडाहेड़ा से, 1 मामला सेक्टर 54, 2 मामले सेक्टर 7 और एक मामला चंद्रलोक क्षेत्र के सामने आया है और एक व्यक्ति की मौत हुई है जो सेक्टर 53 का निवासी है.
वहीं हरियाणा में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई. प्रदेश में गुरुवार को 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1031 हो गई है. इसमें से 681 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 335 हैं. गुरुवार को करनाल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 15 मौत हो चुकी हैं.