ETV Bharat / city

गुरुग्रामः मानेसर के होटल से भोपाल गए मध्य प्रदेश के BJP विधायक - मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक हरियाणा

पिछले 6 दिनों से मध्य प्रदेश की सियासत में मचे उथल-पुथल के मद्देनजर गुरुग्राम के मानेसर में ठहराए गए बीजेपी विधायक रविवार रात गुरुग्राम से मध्य प्रदेश चले गए. बीजेपी विधायक पिछले पांच दिनों से मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके हुए थे.

Gurugram Madhya Pradesh BJP MLA went to Bhopal from Manesar Hotel
मध्य प्रदेश के BJP विधायक
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:27 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पिछले पांच दिनों से मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर चल रही मैराथन बैठकों का दौर रविवार रात करीब 10 बजे थम गया. मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सभी 106 विधायक गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए. विधायकों को पिंक कलर की दो बसों के अलावा आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां से विधायक मध्य प्रदेश गए.

मानेसर के होटल से भोपाल गए मध्य प्रदेश के BJP विधायक

फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे बीजेपी विधायक

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान सरकार के विश्वास मत का फ्लोर टेस्ट भी होगा. बीजेपी विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. हालांकि सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा इस बात को लेकर संशय बना हुआ है. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल से बाहर निकलते वक्त बीजेपी विधायकों ने मुख्य द्वार पर कवरेज कर रहे पत्रकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

कड़ी सुरक्षा में होटल में ठहरे थे विधायक

पिछले पांच दिनों से भाजपा के 106 विधायक आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भाजपा के आला नेताओं द्वारा ठहराए गए थे. भाजपा के बड़े नेताओं ने इनसे पिछले 5 दिनों में एक बार नहीं बल्कि कई बार होटल पहुंचकर मुलाकात की थी. विधायकों को होटल में पूरी तरह से कैद करके रखा गया था. उनके बाहर आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. वहीं मीडिया को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. हरियाणा पुलिस के जवान और सीआईडी के जवान लगातार इन विधायकों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे.

शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से की थी मुलाकात

रविवार को दोपहर बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब होटल में पहुंचे उसी समय कयास लगाए जाने लगे थे कि शिवराज सिंह चौहान विधायकों को होटल में जरूरी दिशा-निर्देश देंगे और देर शाम सभी विधायक मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए फ्लोर टेस्ट में उपस्थित होंगे. भाजपा सरकार को गिराने का दम भर रही है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने साथ बहुमत होने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह है कि विधानसभा में होने वाला फ्लोर टेस्ट पास होता है या फिर सरकार गिर जाती है.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पिछले पांच दिनों से मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर चल रही मैराथन बैठकों का दौर रविवार रात करीब 10 बजे थम गया. मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सभी 106 विधायक गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए. विधायकों को पिंक कलर की दो बसों के अलावा आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां से विधायक मध्य प्रदेश गए.

मानेसर के होटल से भोपाल गए मध्य प्रदेश के BJP विधायक

फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे बीजेपी विधायक

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान सरकार के विश्वास मत का फ्लोर टेस्ट भी होगा. बीजेपी विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. हालांकि सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा इस बात को लेकर संशय बना हुआ है. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल से बाहर निकलते वक्त बीजेपी विधायकों ने मुख्य द्वार पर कवरेज कर रहे पत्रकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

कड़ी सुरक्षा में होटल में ठहरे थे विधायक

पिछले पांच दिनों से भाजपा के 106 विधायक आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भाजपा के आला नेताओं द्वारा ठहराए गए थे. भाजपा के बड़े नेताओं ने इनसे पिछले 5 दिनों में एक बार नहीं बल्कि कई बार होटल पहुंचकर मुलाकात की थी. विधायकों को होटल में पूरी तरह से कैद करके रखा गया था. उनके बाहर आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. वहीं मीडिया को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. हरियाणा पुलिस के जवान और सीआईडी के जवान लगातार इन विधायकों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे.

शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से की थी मुलाकात

रविवार को दोपहर बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब होटल में पहुंचे उसी समय कयास लगाए जाने लगे थे कि शिवराज सिंह चौहान विधायकों को होटल में जरूरी दिशा-निर्देश देंगे और देर शाम सभी विधायक मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए फ्लोर टेस्ट में उपस्थित होंगे. भाजपा सरकार को गिराने का दम भर रही है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने साथ बहुमत होने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह है कि विधानसभा में होने वाला फ्लोर टेस्ट पास होता है या फिर सरकार गिर जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.