नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को यहां 109 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, एक की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि सोमवार के दिन 182 मरीजों ने कोरोना को मात दी.
गुरुग्राम में कुल संक्रमितों की संख्या 6058 पहुंच गई है. इसमें से 5011 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. एक्टिव केस 946 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. अभी तक कुल 101 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जिले में बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग की संख्या
गुरुग्राम में कोरोना वायरस की रोकथान के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. हर दिन स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमें 14 जुलाई तक विशेष कैंप लगाकर टेस्टिंग करेंगी, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट मुफ्त में करवा सकता है.
जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट करवाने जरूरी हैं, जिन व्यक्तियों को जरा सा भी कोरोना का लक्षण दिखाई दे वो अपना टेस्ट जरूर करवाएं. जिला उपायुक्त ने गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि वो अपने नजदीकी क्षेत्र में आयोजित कैंप में जाकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं, क्योंकि आम तौर पर लोग पहले अपनी बीमारी को छिपाए रहते हैं और जब स्थिति काबू से बाहर हो जाती है तब इलाज के लिए निकलते हैं और उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती है.
कब-कहां लगाया जाएगा टेस्टिंग कैंप ?
- डूंडाहेड़ा गांव में 6, 9 और 12 जुलाई को सब सेंटर में कैंप लगाया जाएगा
- डूंडाहेड़ा गांव में ही राजकीय विद्यालय में 7 जुलाई, 10 जुलाई और 13 जुलाई को विशेष टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा
- डूंडाहेड़ा के कम्युनिटी सेंटर राम चौक पर भी 8 जुलाई, 11 जुलाई और 14 जुलाई को कैंप लगाए जाएगा
- कम्युनिटी सेंटर सुखराली में 7 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा
- सुखराली एनक्लेव में दूसरा कैंप 12 जुलाई को लगेगा
- सुखराली एनक्लेव में ही 6 जुलाई और 13 जुलाई को कैंप लगेगा
- ओल्ड डीएलएफ में पार्क के पास 8 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा
- सेक्टर 14 में 9 जुलाई को, सरहौल में शनि मंदिर के पास 10 जुलाई को और अमित हॉल में 11 जुलाई को टेस्टिंग कैंप लगेगा