ETV Bharat / city

हरियाणा में 5 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने वाला गुरुग्राम बना पहला जिला

गुरुग्राम कोरोना वैक्सीन की पांच लाख से ज्यादा डोज लगाने वाला हरियाणा का पहला जिला बन गया है. ये जानकारी गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने दी.

Gurugram became first district in Haryana
हरियाणा में 5 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने वाला गुरुग्राम बना पहला जिला
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:37 AM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काम युद्धस्तर पर जारी है. अब तक जिले में 4 लाख 4165 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 95 हजार 841 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इस प्रकार करीब 5 लाख वैक्सीन की डोज के साथ गुरुग्राम जिला टीकाकरण के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है.

उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन की पांच लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिले में 37 सरकारी केंद्र तथा 60 निजी अस्पतालों में टीकाकरण का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

टीकाकरण अभियान के तहत जिले में अब तक 36 हजार 204 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 21 हजार 215 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. इसी प्रकार, फ्रंटलाइन वर्करों को 32061 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा 13490 कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. जिले में 18 साल से 44 वर्ष तक के 8173 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

उपायुक्त ने बताया कि 45 से 59 साल आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 199002 डोज लगाई जा चुकी हैं. इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 149213 लोगों को पहली तथा 40713 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी की है.

ये भी पढ़ें : खबर का असर : वैक्सीनेशन केंद्र बजट की खबर को राहुल गांधी ने किया ट्वीट

उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोरोना से बचाव की दिशा में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसलिए जिले के सभी 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि कोरोना महामारी की चेन को तोडने में कामयाबी मिल सके. उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आरोग्य सेतु एप का प्रयोग कर सकते हैं. इन एप के माध्यम से आप अपने किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर सकते हैं. नागरिक अपने घर बैठे अपने मोबाइल से 'www.cowin.gov.in' पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टे्रशन कर सकते हैं.

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काम युद्धस्तर पर जारी है. अब तक जिले में 4 लाख 4165 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 95 हजार 841 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इस प्रकार करीब 5 लाख वैक्सीन की डोज के साथ गुरुग्राम जिला टीकाकरण के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है.

उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन की पांच लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिले में 37 सरकारी केंद्र तथा 60 निजी अस्पतालों में टीकाकरण का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

टीकाकरण अभियान के तहत जिले में अब तक 36 हजार 204 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 21 हजार 215 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. इसी प्रकार, फ्रंटलाइन वर्करों को 32061 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा 13490 कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. जिले में 18 साल से 44 वर्ष तक के 8173 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

उपायुक्त ने बताया कि 45 से 59 साल आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 199002 डोज लगाई जा चुकी हैं. इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 149213 लोगों को पहली तथा 40713 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी की है.

ये भी पढ़ें : खबर का असर : वैक्सीनेशन केंद्र बजट की खबर को राहुल गांधी ने किया ट्वीट

उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोरोना से बचाव की दिशा में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसलिए जिले के सभी 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि कोरोना महामारी की चेन को तोडने में कामयाबी मिल सके. उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आरोग्य सेतु एप का प्रयोग कर सकते हैं. इन एप के माध्यम से आप अपने किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर सकते हैं. नागरिक अपने घर बैठे अपने मोबाइल से 'www.cowin.gov.in' पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टे्रशन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.