नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित प्लांट को भी काम शुरू करने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 3704 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी.
फिलहाल मारुति कंपनी को केवल 159 श्रमिकों के साथ सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है. साथ ही कंपनी को 31 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.
जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के दूसरे प्लांट जो कि गुरुग्राम में है, उसको भी सिंगल शिफ्ट में खोलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि पहले ही मारुति के मानेसर प्लांट को खोलने की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दी है.
जिसमें मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी थी. वहीं अब गुरुग्राम के सेक्टर 18 स्थित मारुति के प्लांट को 159 श्रमिकों से केवल सिंगल शिफ्ट में ही काम कराने की अनुमति दी है. हालांकि मारुति ने प्रसाशन से 3704 श्रमिकों की अनुमति मांगी थी.