नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना के भोंडसी में बने BSF के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण किया. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई. जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए है और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता है तो उनसे टकरा कर उनको करारा जवाब देना जरूरी है.
गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ - सोहना बीएसएफ भर्ती न्यूज
सोहना के भोंडसी में बने BSF के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण किया. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई.
![गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ 106 new jawans joining BSF](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5355159-thumbnail-3x2-oath.jpg?imwidth=3840)
BSF में शामिल हुए 106 नए जवान
नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना के भोंडसी में बने BSF के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण किया. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई. जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए है और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता है तो उनसे टकरा कर उनको करारा जवाब देना जरूरी है.
BSF में शामिल हुए 106 नए जवान
BSF में शामिल हुए 106 नए जवान
Intro:Body:
Conclusion:
video
Conclusion: