नई दिल्ली/गुरुग्राम: NIA की टीम और गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार देर रात दो युवकों को 1.20 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. इन नकली नोटों की सारी गड्डियां दो-दो हजार रुपये की थीं.
7 दिन की रिमांड पर आरोपी
इन युवकों को गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद इन्हें 7 दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.
आरोपी घर में छापता था नकली नोट
आरोपी वसीम घर से लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है. जिसकी मदद से वो नोट छापता था और उसका दोस्त कासिम इन सब में उसका साथ देता था.
6 महीने से गोरखधंधा कर रहे थे आरोपी
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वो नकली नोट छापने के लिए पेपर कहां से लाते थे और इसे कहां सप्लाई करते थे. लगभग 6 महीने से ये आरोपी इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है.