ETV Bharat / city

गुरुग्राम में दो हजार के 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोट बरामद, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो युवकों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपी 7 दिन की रिमांड पर भेज दिए गए.

गुरुग्राम में दो हजार के 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोट बरामद
author img

By

Published : May 31, 2019, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: NIA की टीम और गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार देर रात दो युवकों को 1.20 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. इन नकली नोटों की सारी गड्डियां दो-दो हजार रुपये की थीं.

7 दिन की रिमांड पर आरोपी
इन युवकों को गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद इन्हें 7 दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.

आरोपी घर में छापता था नकली नोट
आरोपी वसीम घर से लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है. जिसकी मदद से वो नोट छापता था और उसका दोस्त कासिम इन सब में उसका साथ देता था.

6 महीने से गोरखधंधा कर रहे थे आरोपी
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वो नकली नोट छापने के लिए पेपर कहां से लाते थे और इसे कहां सप्लाई करते थे. लगभग 6 महीने से ये आरोपी इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: NIA की टीम और गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार देर रात दो युवकों को 1.20 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. इन नकली नोटों की सारी गड्डियां दो-दो हजार रुपये की थीं.

7 दिन की रिमांड पर आरोपी
इन युवकों को गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद इन्हें 7 दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.

आरोपी घर में छापता था नकली नोट
आरोपी वसीम घर से लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है. जिसकी मदद से वो नोट छापता था और उसका दोस्त कासिम इन सब में उसका साथ देता था.

6 महीने से गोरखधंधा कर रहे थे आरोपी
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वो नकली नोट छापने के लिए पेपर कहां से लाते थे और इसे कहां सप्लाई करते थे. लगभग 6 महीने से ये आरोपी इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है.


*✍ गुरुग्राम पुलिस व NIA की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकली नोटों के मामले में गिरफ्तार किए 02 आरोपियों से की गई पूछताछ।*

*✍ गिरफ्तार किए गए आरोपी वसीम द्वारा लैपटॉप व प्रिंटर का प्रयोग करके बनाता था नकली नोट।*

✍  कल दिनांक 29.05.2019 की रात को गुरुग्राम पुलिस व NIA की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1.20 करोड़ के नकली नोटों सहित किया था 02 आरोपियों को काबू।*

▪ कल दिनांक 29.05.2019 की रात को गुरुग्राम पुलिस व NIA की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित 02 आरोपियों को थाना सदर गुरुग्राम के एरिया में सोहना रोड़, से काबू करने में बड़ी सफलता प्राप्त की थीः-

*1. वसीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव नई, तहसील पुन्हाना, जिला नूहँ मेवात, उम्र 20 वर्ष।*

*2. कासिम पुत्र फजर निवासी गाँव सिंगार, तहसील पुन्हाना, जिला नूहँ मेवात, उम्र 44 वर्ष।*

▪पुलिस टीम ने *उक्त आरोपियों के कब्जा से 2-2 हजार रुपयों की शक्ल के करंसी नोटों के कुल 1.20 करोड़ रुपयों की नकली नोटों की नगदी बरामद की* थी। 

▪उक्त आरोपियों के कब्जा से नकली नोटों की नगदी बरामद होने पर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार किया गया।

▪ उक्त *आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में बतलाया कि आरोपी कासिम व वसीम द्वारा लैपटॉप व प्रिंटर की सहायता से नकली नोट बनाकर सप्लाई करते थे। उपरोक्त मामले में उक्त आरोपी वसीम 12वीं पास करके क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है तथा इसका पिता गांव सिंगार के सरकारी स्कूल में प्रिन्सिपल है। आरोपी कासिम कम पढ़ालिखा है तथा बिजली का काम करता था और अब नकली नोट बनाने के धंधे में लग गया था। उक्त आरोपी द्वारा नकली नोट बनाने में प्रयोग किया जाने वाला पेपर कहाँ से लेकर आता है, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नकली नोटों को ये कहाँ सप्लाई करते थे तथा अब तक कितने नोट बनाकर बेच चुके थे इस बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
■ इन्होंने यह भी बताया कि ये आधे रेट में इन नकली नोटों को बेचते थे तथा पिछले लगभग 6 महीने से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे। इनके गिरोह में कोई और भी सदस्य हैं इस बारे भी पूछताछ की जा रही है।
▪ उक्त आरोपियों को आज दिनांक 30.05.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 07 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है।

▪पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए नकली नोट बनाने में प्रयोग की गई सामग्री व संसाधनों के बारे में जानकारी ली जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.