नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव सांप की नंगली के पास अरावली की तलहटी में बने पंजाब के पूर्व डीजीपी ज्योति त्रेहान के फार्म हाउस पर अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी. यहां से चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. ये फार्म हाउस विवाद के चलते सील था. सोहना सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बता दें कि, पंजाब के पूर्व डीजीपी ज्योति त्रेहान ने अरावली की तलहटी में गांव सांप की नगली के पास अपना एक फार्म हाउस बनाया हुआ है. जिसमें ज्योति त्रेहान रिटायरमेंट के बाद अकेले रहते थे, लेकिन करीब 1 साल पहले ज्योति त्रेहान मौत हो गई. जिसके बाद फार्म हाउस को लेकर पारिवारिक विवाद पैदा हो गया. फार्म हाउस का मामला एसडीएम दरबार में पहुंच गया. इस मामले में एसडीएम कोर्ट के आदेश पर कुछ महीने पहले फार्म हाउस को सील करने के आदेश दिए थे.
कोर्ट के आदेश के बाद फार्म हाउस के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर सील कर दिया गया था. फार्म हाउस पर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए फार्म हाउस के अंदर लगी एयर कंडीशनर पंप, लैपटॉप, इनवर्टर, तीन बैटरी समेत लाखों के सामान की चोरी की. चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.