नई दिल्ली: एनसीआर और दिल्ली में दहशत का पर्याय बन चुके जितेंद्र गोगी को स्पेशल सेल की सीआईयू द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जितेंद्र गोगी पर हत्या, जबरन उगाही, लूट आदि वारदातों के कई मामले दर्ज हैं. वह दिल्ली में अपराधियों के बीच राज कर रहा था, क्योंकि जेल के बाहर उसकी टक्कर का कोई बदमाश नहीं था. वह लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए हत्या के दौरान 25 से 50 गोलियां चलाता था.
2016 में पुलिस हिरासत से हुआ था फरार
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार गोगी वर्ष 2016 में पुलिस हिरासत से बहादुरगढ़ में फरार हो गया था. वह पुलिसकर्मियों के पास मौजूद हथियार भी छीनकर ले गया था. इसके बाद उसने कई हत्याओं, लूट, जबरन उगाही, रंगदारी आदि वारदातों को अंजाम दिया. 17 अक्टूबर 2017 को पानीपत में गोगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. 19 फरवरी 2020 को उसने अंचल ठाकुर नामक शख्स की कंझावला इलाके में हत्या कर दी. इसके अलावा 2019 में बुराड़ी इलाके में भी एक शख्स की हत्या की थी.
गैंगवार में कर चुका है कई हत्याएं
गिरफ्तार किए गए गोगी की जेल में बंद सुनील उर्फ टिल्लू से रंजिश चल रही है. इस रंजिश के तहत अब तक दोनों तरफ से 20 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. उसे फिलहाल कुछ समय पहले तक टिल्लू के खास शूटर अमित दबंग से खतरा था, जिसे 3 माह पहले सीआईयू गिरफ्तार कर चुकी है. उसके बाद से दिल्ली एनसीआर में वह अकेला ऐसा गैंगस्टर था जिसकी बराबरी में कोई भी नहीं था.
ऐसे पकड़ में आया कुख्यात गैंगस्टर
डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर विक्रम दहिया को सूचना मिली कि जितेंद्र गोगी अपने कुछ साथियों के साथ गुरुग्राम सेक्टर 82 स्थित कासाबेला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छिपा हुआ है. इस जानकारी को साथ लेकर पुलिस टीम पहुंची और गोगी को घेर लिया. पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा. लगभग 20 मिनट बाद खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ पाया तो वह बाहर निकल आया और पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र उर्फ गोगी के साथ ही कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मूवी और कपिल उर्फ गौरव के रूप में की गई है. कपिल पहले डबल मर्डर में शामिल रहा है और वह इस में उम्र कैद की सजा पा चुका है.