ETV Bharat / city

यमुना नगरः दिल्ली के व्यक्ति से पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी

यमुना नगर की एक कंपनी ने दिल्ली के रहने वाले शख्स के साथ पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी अंजाम दी है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है.

यमुना नगर ठगी  यमुना नगर पैसे डबल  यमुना नगर दिल्ली ठगी  यमुना नगर क्राइम न्यूज  Yamuna Nagar Cheating  Yamuna Nagar Money Double  Yamuna Nagar Delhi Fraud  Yamuna Nagar Crime News
यमुना नगर ठगी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/यमुना नगर: पैसे डबल करने के नाम पर दिल्ली के मोहम्मद जियाउल से 20 लाख रुपये की ठगी हो गई उसने यमुनानगर के सेक्टर 17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म नाम की कंपनी में पैसा इनवेस्ट किया था. एसपी को मामले की शिकायत दी गई और आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंपी गई जिसके बाद सेक्टर 17 स्थित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.

नई दिल्ली के शाहीन बाग के फैजल एन्क्लेव-2 निवासी मोहम्मद जियाउल हक निजी कंपनी में नौकरी करता है. उन्हें इंटरनेट पर सेक्टर-17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म कंपनी का पता लगा कि यह कंपनी बीस महीनों में पैसा डबल कर देती है. इस बारे में कंपनी के संचालक रविंद्र कुमार से बात की, तो उसने बातों से बहला फुसला लिया जिस पर नौ सितंबर 2020 को रविंद्र के कार्यालय में 20 लाख रुपये जमा करा दिए. उसने आश्वस्त किया कि 20 माह तक 10 फीसदी के हिसाब डबल पैसे मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत

यह पैसा ऑनलाइन खाते में पहुंच जाएगा इसकी एवज में पांच-पांच लाख रुपये के तीन चेक सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए. तीन माह तक खाते में कुछ पैसा आता रहा इसके बाद पैसा नहीं आया. इस बारे में रविंद्र से बात करने के लिए रविंद्र को कॉल की, तो उसने कॉल रिसीव नहीं की. जब पीड़ित यहां उसके कार्यालय पर पहुंचा, तो वह बंद मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि यह कंपनी बंद हो चुकी है. बार-बार रविंद्र के मोबाइल पर कॉल करते रहे, तो एक दिन उसने कॉल रिसीव की तो उससे पैसे मांगे गए, लेकिन आरोपित ने साफ इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बिना नाम चलेगी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी

बताया जा रहा है कि इसी तरह से कंपनी संचालक ने काफी लोगों से पैसे डबल करने के नाम पर ठगी की. शुरुआत में कुछ दिन तक पैसे दिए बाद में वह फरार हो गया था. आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सेक्टर 17 थाने में केस दर्ज करा दिया गया है आरोपित की तलाश की जा रही है

नई दिल्ली/यमुना नगर: पैसे डबल करने के नाम पर दिल्ली के मोहम्मद जियाउल से 20 लाख रुपये की ठगी हो गई उसने यमुनानगर के सेक्टर 17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म नाम की कंपनी में पैसा इनवेस्ट किया था. एसपी को मामले की शिकायत दी गई और आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंपी गई जिसके बाद सेक्टर 17 स्थित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.

नई दिल्ली के शाहीन बाग के फैजल एन्क्लेव-2 निवासी मोहम्मद जियाउल हक निजी कंपनी में नौकरी करता है. उन्हें इंटरनेट पर सेक्टर-17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म कंपनी का पता लगा कि यह कंपनी बीस महीनों में पैसा डबल कर देती है. इस बारे में कंपनी के संचालक रविंद्र कुमार से बात की, तो उसने बातों से बहला फुसला लिया जिस पर नौ सितंबर 2020 को रविंद्र के कार्यालय में 20 लाख रुपये जमा करा दिए. उसने आश्वस्त किया कि 20 माह तक 10 फीसदी के हिसाब डबल पैसे मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत

यह पैसा ऑनलाइन खाते में पहुंच जाएगा इसकी एवज में पांच-पांच लाख रुपये के तीन चेक सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए. तीन माह तक खाते में कुछ पैसा आता रहा इसके बाद पैसा नहीं आया. इस बारे में रविंद्र से बात करने के लिए रविंद्र को कॉल की, तो उसने कॉल रिसीव नहीं की. जब पीड़ित यहां उसके कार्यालय पर पहुंचा, तो वह बंद मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि यह कंपनी बंद हो चुकी है. बार-बार रविंद्र के मोबाइल पर कॉल करते रहे, तो एक दिन उसने कॉल रिसीव की तो उससे पैसे मांगे गए, लेकिन आरोपित ने साफ इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बिना नाम चलेगी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी

बताया जा रहा है कि इसी तरह से कंपनी संचालक ने काफी लोगों से पैसे डबल करने के नाम पर ठगी की. शुरुआत में कुछ दिन तक पैसे दिए बाद में वह फरार हो गया था. आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सेक्टर 17 थाने में केस दर्ज करा दिया गया है आरोपित की तलाश की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.