नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला साइबर सिटी के बादशाहपुर इलाके का है, जहां बीती 8 नवंबर को आकाश नाम के युवक पर बादशाहपुर के रहने वाले 5 युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद 10 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने बादशाहपुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि मृतक राजस्थान के अलवर का रहने वाला था और विवाह करने के करीब 5 महीने बाद वो युवती को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए उसके गांव आया था. आरोपियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो युवक को मारने के लिए पहुंच गए.
आरोपियों ने युवक को लाठी डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन नवंबर को इसकी मौत हो गई. आरोपियों की पहचान पवन, मोहित, इंद्रजीत और धर्मेंद्र के रूप में हुई है जिन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.