नई दिल्ली/गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जहां केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की बात कही जा रही थी. वहीं केंद्र सरकार के घोषणा पत्र की जमीनी हकीकत हरियाणा के सोहना की अनाज मंडी में देखने को मिली है.
जहां पर किसानों की फसलों की सरकारी खरीद ही नहीं हो रही है. अधिकारियों के मुताबिक यहां पर जो फसल होती है, सरकार उसकी खरीदी नहीं करती. इसलिए प्राइवेट व्यापारी ही इसे कौड़ियों के भाव खरीद रहे हैं.