नई दिल्ली/पलवल: एनएच-19 पर गणतंत्र दिवस वाले दिन ट्रैक्टर परैड में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों के नोटिस मिलने के बाद जिले के किसान नेता एसआईटी प्रमुख डीएसपी हेडक्वाटर अनिल कुमार के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया. साथ ही किसानों के पक्ष में पहुंचे वकीलों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ट्रैक्टर परेड में हुए उपद्रव को लेकर किसान नेताओं को नोटिस
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ जिले में किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. धरने में कोई शरारती तत्व न आ सके इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी. क्योंकि आंदोलन पहले भी शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन किसानों के बीच कुछ शरारती तत्वों ने घुसकर हुड़दंग मचाया था. आगे ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.
गांधी पुण्यतिथि पर रखेंगे मौन व्रत
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले के किसान गांधी आश्रम पर एकत्रित होंगे और मौन व्रत रखेंगे. उसके बाद आंदोलन कब और कैसे शुरू किया जाएगा. इस पर विचार किया जाएगा.
बार एसोसिएशन ने दिया किसानों को समर्थन
वहीं अपने साथियों के साथ किसानों के समर्थन में पहुंचे बार एसोसिएशन प्रधान दीपक चौहान ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत से मुलाकात कर कहा है कि इलाके के मौजिज लोगों को जो नोटिस दिए गए हैं. वे गलत तरीके से चले गए हैं. इन लोगों ने न कोई उपद्रव किया और न ही कोई पथराव किया है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच भिवानी में धारा 144 लागू
जांच के बाद पुलिस करे कोई कार्रवाई: बार एसोसिएशन
इन लोगों पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज ना किया जाए और ना ही इनको गिरफ्तार किया जाए. पहले मामले की गहनता से जांच कराई जाए. जांच के बाद किसी प्रकार की कोई बात सामने आती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाए. यदि पुलिस की तरफ से कोई बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया. तो जिला बार एसोसिएशन पूरे तरीके से किसान नेताओं के साथ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस दिए गए है वे उस उपद्रव में शामिल नहीं हैं.