नई दिल्ली/गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मेरा परिवार समृद्ध परिवार हर परिवार की पहचान कार्यक्रम के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस योजना का उद्देश्य यही है कि सभी परिवारों का एक प्रामाणिक स्तायपित विश्वनीय डेटा तैयार किया जा सके.
इतना ही नहीं, इस डेटा के साथ सभी सरकारी योजनाओं को भी जोड़ा जाएगा. जिससे सभी परिवार और हर एक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का फायदा मिल सके.
इस योजना के तहत सभी लोगों को 8 अंक का पहचान पत्र जारी होगा. जिसकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय होगी. सरकार का मानना है कि इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और जनकल्याण योजनाओं का फायदा सीधा लोगों तक पहुंच पाएगा.
20 लोगों को दिए गए परिवार पहचान पत्र
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से लाभार्थियों को पहचान पत्र दिया और गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे. गुरुग्राम जिले के 20 लोगों को इस दौरान पहचान पत्र दिए गए. वहीं अब पेंशन, वृद्ध पेंशन के साथ-साथ दूसरी जो जनकल्याण योजना हैं उन्हें भी इसी से जोड़ा जाएगा.
वहीं इस दौरान गुरुग्राम जिले में टोकन के तौर पर 20 लोगों के कार्ड जिला प्रशासन द्वारा बांटे गए और जिला स्तर पर एक लोकल कमेटी भी बनाई गई. जिसके माध्यम से सभी परिवारों को कार्ड का वितरण किया जाएगा. वहीं अभी तक दो लाख परिवारों का भी सर्वे किया जा चुका है और वेरिफिकेशन का काम लगातार चल रहा है.
'बीजेपी सरकार ने हर विभाग को किया पारदर्शी'
भाजपा सरकार के विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र में पारदर्शिता पर काम किया है. 2014 से पहले किसी भी विभाग के पास कोई डेटा नहीं था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने सभी चीजें पारदर्शी कर दी हैं, ताकि जनता सीधा उसका फायदा उठा सके.