नई दिल्ली/पलवल: जीटी रोड पर एक चार मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में अचानक आग लग गई. जब आग के बारे में शोरूम के मालिक राम प्रताप को पता चला तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई, क्योंकि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की जनता ने भाजपा और केजरीवाल सरकार के कामों को नकारा : अभिषेक दत्त
शोरूम के मालिक राम प्रताप ने बताया की पड़ोस के लोगों ने उसके पास फोन किया था कि उसके शोरूम में भयंकर आग लग गई है. जैसे ही उसको सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचा तो देखा की शोरूम की सभी चार मंजिलों में भयंकर आग लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें
आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया और पुलिस को फोन किया. उसने बताया की दमकल की गाड़ियों ने लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसका सामान जलकर राख हो चुका था.
ये भी पढे़ं- आईएस आतंकी इमरान पठान खान को 7 साल की जेल