ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट', 77 लाख का थमाया बिल - गुरुग्राम

गुरुग्राम बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 80 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया है, जिसके बाद से उपभोक्ता दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

electricity department gave rupees 77 lakh bill to a consumer in gurugram
77 लाख का बिल
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:35 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: आए दिन किसी ना किसी विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इस बार फिर बिजली विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं को करंट लगाया है. मामला गुरुग्राम के सैक्टर-46 का है, जहां कुछ उपभोक्ताओं को लाखों के बिल ने करंट दे दिया है.

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट'

उपभोक्ताओं को लगा लाखों रुपयों का करंट
गुरुग्राम के सैक्टर-46 में कुछ लोगों को लाखों के बिल का करंट लग गया है. जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं. यहां पर 4 लोगों को ऐसे बिल आए हैं जिससे की उपभोक्ता सिर पकड़े बैठे हैं. यहां पर सबसे ज्यादा बिल 80 लाख का है जिससे उपभोक्ता राजेंद्र कुमार बेहद परेशान हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान
उपभोक्ता राजेंद्र का कहना है कि वो सीएम विंडो तक भी अपनी दरख्वास्त लेकर जे चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उपभोक्ता का कहना है कि अगर वो अपना घर भी बेच दे तब भी ये बिल नहीं भर पाएंगे.

यहां पर सभी उपभोक्ताओं का यही हाल है, किसी का एक लाख बिल है तो किसी का 90 हजार का. जिससे की उपभोक्ता बेहद परेशान हैं. अगर बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है. अब देखना ये होगा कि आखिर कब इन सभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलता है या फिर इस करंट से ये उपभोक्ता जूझते रहते हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: आए दिन किसी ना किसी विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इस बार फिर बिजली विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं को करंट लगाया है. मामला गुरुग्राम के सैक्टर-46 का है, जहां कुछ उपभोक्ताओं को लाखों के बिल ने करंट दे दिया है.

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट'

उपभोक्ताओं को लगा लाखों रुपयों का करंट
गुरुग्राम के सैक्टर-46 में कुछ लोगों को लाखों के बिल का करंट लग गया है. जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं. यहां पर 4 लोगों को ऐसे बिल आए हैं जिससे की उपभोक्ता सिर पकड़े बैठे हैं. यहां पर सबसे ज्यादा बिल 80 लाख का है जिससे उपभोक्ता राजेंद्र कुमार बेहद परेशान हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान
उपभोक्ता राजेंद्र का कहना है कि वो सीएम विंडो तक भी अपनी दरख्वास्त लेकर जे चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उपभोक्ता का कहना है कि अगर वो अपना घर भी बेच दे तब भी ये बिल नहीं भर पाएंगे.

यहां पर सभी उपभोक्ताओं का यही हाल है, किसी का एक लाख बिल है तो किसी का 90 हजार का. जिससे की उपभोक्ता बेहद परेशान हैं. अगर बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है. अब देखना ये होगा कि आखिर कब इन सभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलता है या फिर इस करंट से ये उपभोक्ता जूझते रहते हैं.

Intro:बिजली विभाग की बडी़ लापरवाही

गुरुग्राम में चार उपभोक्ताओं को आए लाखों का बिजली बिल

बिजली विभाग ने भेजे 80लाख तक के बिजली बिल

बिजली बिल पाकर उपभोक्ताओं के उडे़ होश

बिजली विभाग को बड़ी लापरवाही ।

4 आदमियों को आये लाखो के बिजली बिल।

बिजली विभाग पर उठे सवाल

गुरुग्राम सेक्टर 46 का मामला

आए दिन किसी ना किसी विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है, जिसका खामियजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। इस बार एक बार फिर बिजली विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं को करंट लगाया है। मामला गुरूग्राम के सैक्टर-46 का है, जहां कुछ उपभोक्तताओं को लाखों के बिल ने करंट दिया है।Body:फिर एक लापरवाही की वजह से कुछ लोग परेशान है, जी हां बिजली विभाग ने एक बार फिर से गुरूग्राम के सैक्टर46 में कुछ लोगों को लाखों के बिल का करंट दिया है। जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान है। यहां पर 4 लोगों को ऐसे बिल आए हैं जिससे की उपभोक्ता सिर पकड़े बैठे हैं। यहां पर सबसे ज्यादा बिल है, 80 लाख का..जिससे उपभोक्ता राजेद्र कुमार बेहद परेशान है। और दर दर की ठोकरे खा रहा है। उपभोक्ता राजेंद्र का कहना है कि वो सीएम विंडो तक भी अपनी दरखास्त लेकर जा चुका है लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ है। उपभोक्ता का कहना है कि अगर वो अपना घर भी बेच दे तब भी ये बिल नहीं भर पाएंगे।

बाइट- विकास, उपभोक्ता

यहां पर सभी उपभोक्ताओं का यहीं हाल है किसी का एक लाख बिल है तो किसी का 90 हजार है। जिससे की उपभोक्ता बेहद परेशान है , और अगर बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है।

बाइट- राजेंद्र कुमार, उपभोक्तConclusion:अब देखना ये होगा कि आखिर कब इन सभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलता है, या फिर इस करंट से ये उपभोक्ता जुझते रहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.