ETV Bharat / city

जुगाड़ की बिजली से घर हाे गया राेशन पर हादसे की आशंका से सहमा रहता मन

मुरादनगर के जाटव कॉलाेनी के लाेग जुगाड़ से घर काे राेशन कर रहे हैं. दरअसल पाेल टूटने के कारण बिजली बाधित हाे गयी. लाेगाें ने कुछ दिनाें तक पाेल गाड़े जाने का इंतजार किया. जब बिजली विभाग ने सुध नहीं ली ताे लाेगाें ने जैसे-तैसे दूसरे पाेल से तार खींचकर बिजली का उपयाेग करना शुरू कर दिया. राेशनी ताे हाे रही है, लेकिन हादसे की आशंका भी बनी हुई है. बिजली विभाग इससे अनजान है.

लापरवाह बिजली विभाग
लापरवाह बिजली विभाग
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर बिजली विभाग अपने कार्य को लेकर कितना गंभीर है. इसका अंदाजा मुरादनगर कस्बे के जाटव कॉलोनी से लगाया जा सकता है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब एक महीना पहले बिजली का खंबा टूट गया. बिजली विभाग के कर्मचारी टूट कर गिरे तारों को समेटकर घराें की छतों पर डालकर भूल गया.

इस बीच लाेग विभाग और अधिकारियाें से इसकी शिकायत करते रहे, लेकिन बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है. लाेगाें ने दूर के पाेल से तार खींचकर बिजली का उपयाेग करने लगे. इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं विभाग के राजस्व का नुकसान हाे रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंः मुंडका मेट्रो स्टेशन की सड़क की हालत खराब


सलमा ने बताया कि इस समस्या को करीब एक महीना हो चुका है. मजबूरी में इधर-उधर से व्यवस्था करके अपने घर के लिए बिजली का इंतजाम करना पड़ रहा है. बिजली के तार इधर-उधर पड़े हैं. ऐसे में हादसे की भी आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत क्षेत्रीय बिजली घर में की. बिजली विभाग ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

मुरादनगर में एक महीने से बिजली का पाेल टूटा है.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली वालों को मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड, कैबिनेट ने दी मंजूरी


ईटीवी भारत ने स्थानीय निवासियों की इस समस्या को लेकर जब क्षेत्रीय बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर अमल सिन्हा से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस समस्या की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आपके द्वारा सूचना देने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर बिजली विभाग अपने कार्य को लेकर कितना गंभीर है. इसका अंदाजा मुरादनगर कस्बे के जाटव कॉलोनी से लगाया जा सकता है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब एक महीना पहले बिजली का खंबा टूट गया. बिजली विभाग के कर्मचारी टूट कर गिरे तारों को समेटकर घराें की छतों पर डालकर भूल गया.

इस बीच लाेग विभाग और अधिकारियाें से इसकी शिकायत करते रहे, लेकिन बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है. लाेगाें ने दूर के पाेल से तार खींचकर बिजली का उपयाेग करने लगे. इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं विभाग के राजस्व का नुकसान हाे रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंः मुंडका मेट्रो स्टेशन की सड़क की हालत खराब


सलमा ने बताया कि इस समस्या को करीब एक महीना हो चुका है. मजबूरी में इधर-उधर से व्यवस्था करके अपने घर के लिए बिजली का इंतजाम करना पड़ रहा है. बिजली के तार इधर-उधर पड़े हैं. ऐसे में हादसे की भी आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत क्षेत्रीय बिजली घर में की. बिजली विभाग ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

मुरादनगर में एक महीने से बिजली का पाेल टूटा है.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली वालों को मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड, कैबिनेट ने दी मंजूरी


ईटीवी भारत ने स्थानीय निवासियों की इस समस्या को लेकर जब क्षेत्रीय बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर अमल सिन्हा से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस समस्या की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आपके द्वारा सूचना देने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.