नई दिल्ली/गुरुग्राम: करीब एक महीने पहले दौहला टेलीफोन एक्सचेंज में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई. जिससे सभी मशीनें जलकर राख हो गई. विभाग के अधिकारी एक्सचेंज की सेवाओं को बहाल करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक टेलीफोन एक्सचेंज सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा. जिसके कारण टेलीफोन एक्सचेंज से लगते दर्जनों गांवों की टेलीफोन सुविधा और नेट सुविधा पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी टेलीफोन एक्सचेंज को सही नहीं किया गया. वहीं विभाग का कहना है कि टेलीफोन एक्सचेंज में काफी बड़ी कमी आई हैं जिसको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि दौलाह में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज से आसपास के दर्जन भर गांव लगते हैं. जैसे सिरस्का, अभय पुर, सरमथला, घंगोला गांवों में टेलीफोन सुविधा दी जाती है.
इस मामले में टेलीफोन एक्सचेंज के जेई ने बताया कि टेलिफोन एक्सचेंज में बड़ा फाल्ट आ गया था. जिसके कारण लोगों को दिक्कतें हुई धीरे-धीरे सभी दिक्कतों को ठीक कर दिया जाएगा.