नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश के कई राज्यों में 1 मई से 18 प्सल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाना है, लेकिन गुरुग्राम में ये वैक्सीनेश अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. दरअसल, वैक्सीन की किल्लत की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा हरियाणा के कई दूसरे जिलों में भी वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन अभियान रुक गया है.
ये भी पढ़ें:-1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह
वहीं अगर बात करें गुरुग्राम में कोरोना की तो हर रोज साइबर सिटी से हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में साइबर सिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 90 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. शहर की 70 रिहायशी कॉलोनियों के बाहर अब पुलिस का कढ़ा पहरा है. इन रिहायशी कालोनियों को लार्ज आउटब्रेक रीजन में रखा गया है. इन इलाकों में अब आने और जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें:-कहानी दिल्ली के दर्द की... आख़िरी सफ़र में भी जद्दोज़हद ...कुछ तो करो सरकार ..!
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन इलाकों में 50 से 80 लोग संक्रमित हैं. गुरुग्राम के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस दायरे में आने वाली दुकानों के खुलने ओर बंद करने का समय भी निश्चित किया गया है. पुलिस किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों की मदद के लिए भी तत्पर है.
यहां बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
- सेक्टर-57 की बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाइफ
- सेक्टर-49 में सिसपाल विहार और आर्किड पिटल्स
- सेक्टर-57 में बेस्टक पार्क व्यू स्पा
- सेक्टर 54 में डीएलएफ द क्रस्ट
- सेक्टर 56 में जलवायु विहार
- सेक्टर 70 में जीपीएल ईडन हाइट्स
- सेक्टर 5 में पिनकल, डीएलएफ सिटी, डीएलएफ फेज 4 में रिजवुड सिटी, रीजेंसी पार्क 2