ETV Bharat / city

NGT के आदेश की उड़ रही धज्जियां, परिषद प्रशासन रिहायशी इलाके में डाल रहा कूड़ा

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:19 PM IST

सोहना निवासियों को वार्ड नंबर 13 में डाले जा रहे कूड़े से काफी परेशानी हो रही है. लोगों पर बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है. नाराज लोगों ने एसडीएम को कूड़ा हटाने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है.

dumping station in sohna residential area in gurugram
NGT के आदेश की उड़ रही धज्जियां

नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक तरफ एनजीटी के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं सोहना में परिषद प्रशासन एनजीटी के आदेशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है. परिषद प्रशासन कॉलेज और रिहायशी एरिया में अवैध रूप से डंपिंग स्टेशन बना कर कस्बे का कूड़ा कचरा डाल रहा है.

NGT के आदेश की उड़ रही धज्जियां

गंदगी से परेशान लोग

इस गंदगी से वहां के स्थानीय निवासियों की काफी परेशानी हो रही है. परेशान लोग एसडीएम से मिले और परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े-कचरे की शिकायत की. लोगों ने एसडीएम से उस कूड़े को उठाने की मांग लिखित शिकायत पत्र सौंपकर की. एसडीएम ने लोगों को दो महीने के अंदर वहां से कूड़ा हटाकर अन्य जगह डंपिंग स्टेशन बनाने का आश्वासन दिया है.

अरावली तलहटी में डंपिंग स्टेशन

आपको बता दें कि सोहना कस्बा का कूड़ा बधवाडी डंपिंग स्टेशन भेजा जाता था, लेकिन एनजीटी द्वारा बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद सोहना कस्बा का सारा कूड़ा वार्ड नंबर 13 में अरावली की तलहटी में डाला जाने लगा जहां पर सामने कॉलेज और रिहायशी एरिया है.

अब वहां पर डाले जाने वाली गंदगी से बदबू उठने लगी है. जिससे लोगों के बीच भयानक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने लगे हैं. जिससे परेशान लोगों ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर जल्द वहां से कूड़ा उठाने की माग की है.

एसडीएम ने दो माह के अंदर कूड़ा हटाए जाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी वहां से ये डंपिंग स्टेशन हटता है. और लोगों को इस गंदगी से निजात मिलेगी. अगर हटता है तो नया डंपिंग स्टेशन कहां बनेगा?

नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक तरफ एनजीटी के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं सोहना में परिषद प्रशासन एनजीटी के आदेशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है. परिषद प्रशासन कॉलेज और रिहायशी एरिया में अवैध रूप से डंपिंग स्टेशन बना कर कस्बे का कूड़ा कचरा डाल रहा है.

NGT के आदेश की उड़ रही धज्जियां

गंदगी से परेशान लोग

इस गंदगी से वहां के स्थानीय निवासियों की काफी परेशानी हो रही है. परेशान लोग एसडीएम से मिले और परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े-कचरे की शिकायत की. लोगों ने एसडीएम से उस कूड़े को उठाने की मांग लिखित शिकायत पत्र सौंपकर की. एसडीएम ने लोगों को दो महीने के अंदर वहां से कूड़ा हटाकर अन्य जगह डंपिंग स्टेशन बनाने का आश्वासन दिया है.

अरावली तलहटी में डंपिंग स्टेशन

आपको बता दें कि सोहना कस्बा का कूड़ा बधवाडी डंपिंग स्टेशन भेजा जाता था, लेकिन एनजीटी द्वारा बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद सोहना कस्बा का सारा कूड़ा वार्ड नंबर 13 में अरावली की तलहटी में डाला जाने लगा जहां पर सामने कॉलेज और रिहायशी एरिया है.

अब वहां पर डाले जाने वाली गंदगी से बदबू उठने लगी है. जिससे लोगों के बीच भयानक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने लगे हैं. जिससे परेशान लोगों ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर जल्द वहां से कूड़ा उठाने की माग की है.

एसडीएम ने दो माह के अंदर कूड़ा हटाए जाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी वहां से ये डंपिंग स्टेशन हटता है. और लोगों को इस गंदगी से निजात मिलेगी. अगर हटता है तो नया डंपिंग स्टेशन कहां बनेगा?

Intro:एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा परिषद प्रसाशन

अरावली की तलहटी में बनाया अवैध डंपिंग स्टेशन

कॉलेज और रिसायशी इलाके में डाली जा रही है कस्बा की गंदगी

डंपिंग स्टेशन से परेशान लोग एसडीएम से मिले 

Body:वीओ..जहाँ एक तरफ एनजीटी के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार कोई कमी नही छोड़ना चाहती वही सोहना में परिषद प्रसाशन एनजीटी के आदेशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है..परिषद प्रसाशन द्वारा अवैध रूप से कॉलेज व रिहायशी एरिया में अवैध रूप से डंपिंग स्टेशन बना कर कस्बा का कूड़ा डाल रही है..जिससे परेशान लोग आज एसडीएम से मिले व परिषद द्वारा काफी समय से डाले जा रहे कूड़े व गंदगी को उठाने की माग करते हुए एक लिखित शिकायत भी दी जिस पर एसडीएम महोदया ने दो माह के अंदर किसी अन्य जगह डंपिंग स्टेशन बनाये जाने की बात कहते हुए जल्द वहां से गंदगी व कूड़ा साफ कराने का आस्वाशन दिया है...

बाइट:-महाबीर खत्री प्रिंसिपल एन बीजीएसएम कॉलेज सोहना।

Conclusion:वीओ..आपको बतादे की सोहना कस्बा का कूड़ा बधवाडी डंपिंग स्टेशन भेजा जाता था..लेकिन एनजीटी द्वारा बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद सोहना कस्बा का सारा कूड़ा वॉड नंबर 13 में अरावली की तलहटी में डाला जाने लगा जहाँ पर सामने कॉलेज व रिहायसी एरिया है अब वहां पर डाले जाने वाली गंदगी से बदबू उठने लगी है जिससे लोगो के बीच भयानक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है व काफी स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने भी लगे है..जिससे परेशान लोगो ने आज एसडीएम को लिखित शिकायत देकर जल्द वहां से कूड़ा उठाने की माग की है जिस पर एसडीएम ने दो माह के अंदर कूड़ा हटाये जाने का आस्वाशन तो लोगो को जरूर दिया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि एसडीएम महोदया की कथनी और करनी में कोई फर्क तो नही आता है...

बाइट:-भावना हम्मड़ समाज सेविका।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.