नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें शिकोहाबाद के अलावा अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया यह जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: मटियाला में पानी बिल से परेशान लोग, सीएम से लगाई राहत की गुहार
सभी यात्री जो इस हादसे में जो घायल हुए हैं वह पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं जो गुड़गांव में रहकर नौकरी इत्यादि करते हैं. यह लोग पश्चिम बंगाल जा रहे थे रास्ते में मटसेना थाना क्षेत्र में इनकी डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.
पीड़ित यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही मटसेना थाना के साथ-साथ यूपीडा की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महिला आयोग को राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
हादसे की जो वजह सामने आ रही उसके बारे में बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं उनमें से चार की हालत गंभीर है. अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने उस ट्रक को कब्जे में ले लिया है जिससे यह गाड़ी टकरायी थी.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन