नई दिल्ली/नूंह: पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय खुर्शीद अहमद के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए नूंह पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
डामाडोल अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में कांग्रेस के विधायक बीजेपी को क्या घेरेंगे? ये अपने कर्मों से खुद ही घिरे हुए हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अर्थव्यवस्था डामाडोल है. सरकार ने अर्थव्यवस्था खोखली कर दी है.
'प्रदेश के राजस्व पर बढ़ा कर्ज'
प्रदेश में 3 गुना ज्यादा कर्जा बीजेपी की सरकार में बढ़ चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में वर्ष 2014 में प्रदेश पर 65 हजार करोड़ का कर्ज था, जो आज बढ़कर 1.80 करोड़ से भी अधिक हो चुका है. प्रदेश में कर्ज तो बढ़ा, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए कोई कोशिश सरकार ने नहीं की.
सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा
उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें और वायदे करने वाले आज कहां है. बुढ़ापा पेंशन 5100-3100 रुपये नहीं हुई. किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ. बिजली बिल के दाम नहीं घटे. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी तक नहीं आया. बजट के नाम पर सरकार लीपापोती करने की कोशिश कर रही है.
'सरकार को टक्कर देगा विपक्ष'
पूर्व सांसद ने कहा कि विधायकों से सरकार सलाह मशवरा कर रही है. उन लोगों से नहीं, जिनसे जेजेपी-बीजेपी के लोगों ने वायदा किया था. अगर सरकार ने काम पूरे नहीं किए तो मजबूत टक्कर का विपक्ष याद दिलाने का काम करेगा. सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे और लोगों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे.
हरियाणा में खनन घोटाला!
बीजेपी सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा ने चिट्ठी लिखी, जिसमें खुले तौर पर खनन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यमुना-अरावली, फरीदाबाद, यमुनानगर, दादरी सहित बहुत से जिलों में खुलेआम माइनिंग का खेल खेला जा रहा है. ये सरकारी और राजनीतिक संरक्षण के बगैर संभव नहीं हो सकता. पूर्व सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही 5000 करोड़ रुपये, सीएजी तथा सांसद धर्मवीर सिंह इस मामले पर अपनी राय रख चुके हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: पहले दिन की कार्यवाही हुई स्थगित, ये है आगे का शेड्यूल
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधायक बलराज कुंडू ने सूबे की शुगर मीलों में बड़े घोटाले की बात कही है. सरकार घोटाला तो कर रही है, लेकिन पिछले 5 साल में सरकार ने मात्र चंद रुपयों की बढ़ोत्तरी की गन्ना खरीद में की है. टेंडर के माध्यम से बीजेपी सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री के समय में इस घोटाले को अंजाम दिया गया था.
नशे के गर्त में जा रहा युवा!
विधायक बबली सरकार को समर्थन कर रहे हैं, जिन्होंने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश में नशे की वजह से युवा गर्त में जा रहा है. बड़ी प्रशासनिक मिलीभगत के ये संभव नहीं है.
जेजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा
धान घोटाला जेजेपी ने सरकार में आने से पहले खूब शोर मचाया, लेकिन अब सरकार में शामिल होने के बाद जेजेपी धान घोटाले को भूल गई. सरकार का दिवाला निकल गया है. प्रदेश के भविष्य की इस समय कांग्रेस को चिंता हो रही है. फरीदाबाद-गुरुग्राम में गुरुवार को ओवरलोड वाहनों के किए गए करीब 50 लाख रुपये से अधिक राशि के चालान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार अब लीपापोती करने में लगी हुई है.