ETV Bharat / city

सोहना में बीएसएफ के 106 जवानों ने ली शपथ, इनके पिता हो चुके हैं शहीद - बीएसएफ

सोहना में बीएसएफ के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें बीएसएफ के उन 106 जवानों को शपथ दिलाई गई, जिनके पिता शहीद हो चुके हैं.

oath ceremony Sohna
106 जवानों ने ली शपथ
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना के भोंडसी में बने बीएसएफ के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण की. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई.

BSF की 9वीं पासिंग आउट परेड

जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए हैं और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता है तो उनसे टकराकर उनको करारा जबाब देना जरूरी है.

पासिंग आउट परेड

इस दौरान जवानों ने जहां बैंड का भी प्रदर्शन किया. वहीं जवानों को शपथ दिलाने के बाद बीएसएफ के डीजीपी ने जवानों की सलामी ली. इस पासिंग आउट परेड के दौरान 106 उन जवानों को शपथ दिलाई गई, जिनके पिता शहीद हो गए हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना के भोंडसी में बने बीएसएफ के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण की. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई.

BSF की 9वीं पासिंग आउट परेड

जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए हैं और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता है तो उनसे टकराकर उनको करारा जबाब देना जरूरी है.

पासिंग आउट परेड

इस दौरान जवानों ने जहां बैंड का भी प्रदर्शन किया. वहीं जवानों को शपथ दिलाने के बाद बीएसएफ के डीजीपी ने जवानों की सलामी ली. इस पासिंग आउट परेड के दौरान 106 उन जवानों को शपथ दिलाई गई, जिनके पिता शहीद हो गए हैं.

Intro:भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने किया 9वी पासिंग आउट परेड के आयोजन

भौंडसी के रिक्रूट सेंटर में 106 जवानों ने ली शपथ

बीएसएफ में शहीद हुए जवानों के पुत्रों को डीजीपी ने दिलाई शपथ

बीएसएफ में पहली बार महिला इंस्पेक्टर ने परेड में फेराया राषटीय ध्वज

Body:वीओ..सोहना के भौंडसी में बने भारतीय सुक्षा बल के रिक्रूट सेंटर में 9 वी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमें 106 जवानों ने शपथ ग्रहण की..जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सपथ ग्रहण करने वाले सभी जवान सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए है..ओर सीमा सुरक्षा बल की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनोती देता है तो उनसे टकरा कर उनको करारा जबाब देना जरूरी है...साथ ही डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने सभी सभी जवानों के कुशलता की कामना भी की...

स्पीच:-डीजीपी सीमा सुरक्षा बल पुष्पेंद्र सिंह राठौर।

Conclusion:वीओ..बीएसएफ की 9 वी बैच को सपथ दिलाने के लिए पहुचे डीजीपी हैडक्वाटर ने खुली जीप में घूमकर सलामी ली व जवानों की सफल  पासिंग आउट परेड पर धन्यवाद किया इस दौरान डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि आयोजित की गई पासिंग आउट परेड में 106 उन जवानों को सपथ दिलाई गई है..जिनके पिता बीएसएफ में शहीद हो गए थे..

बाइट:-पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीजीपी सीमा सुरक्षा बल।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.