नई दिल्ली/नूंह: मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहें किसानों को हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रोक लिया गया. सीआरपीएफ ने राजस्थान से आ रहे किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया.
सुनहेड़ा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी तैयारी के साथ तैनात दिखाई दिए. वहीं भारी संख्या में आए किसानों ने भी बॉर्डर पर अपने डेरा जमा लिया और सरकार विरोधी नारेबाजी की.
किसानों की भीड़ का जो दावा किया जा रहा था, उतने किसान तो यहां नहीं जुट पाए लेकिन काफी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं. हालांकि किसानों ने अल्टीमेटम दिया था कि 12 जनवरी को हरियाणा-राजस्थान से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे और अगर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो वो अपना आंदोलन वहीं पर शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का आज 48वां दिन, टिकैत बोले एमएसपी पर भी बने कानून
वहीं सड़कों पर वाहनों के आवागमन की बात करें तो सड़क पर डंपर और बैरिकेडिंग की गई है. जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है. ट्रैक्टर ट्रॉली में सैकड़ों की संख्या में राजस्थान और हरियाणा से किसान यहां पर पहुंच रहें हैं.
किसानों द्वारा सड़क के बीचो बीच बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया जिसके बाद एसडीएम कुलबीर ढाका और डीएसपी पुन्हाना विवेक चौधरी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के जवानों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.