ETV Bharat / city

तेज बारिश से अन्नदाता का भीगा 'सोना', किसानों के लिए बढ़ी परेशानी - delhi

प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारणा किसानों की गेहूं की कटी कटाई फसल भीग गई. इतना ही नहीं मंडी में गेहूं की फसल न उठने के कारण और फसल को ढकने के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते गेहूं की फसल खुले आसमान के नीचे भीगती रही.

तेज बारिश से अन्नदाता का भीगा 'सोना', किसानों के लिए बढ़ी परेशानी
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 6:25 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा सरकार भले ही किसानों की सुविधा के लिए विभिन प्रकार की योजनाएं बना रही है. वहीं सरकार किसानों को लाभान्वित कर फसल का एक एक दाना समय से खरीदने का दावा भी कर रही है. लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अन्नदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है.

तेज बारिश से अन्नदाता का भीगा 'सोना', किसानों के लिए बढ़ी परेशानी

नहीं मिल रही है जगह

एक तरफ किसानों का गेहूं खेतों से लेकर अनाज मंडी तक खुले आसमान के नीचे भीग रहा है. वहीं किसानों के लिए गेहूं का मंडी से ना उठ पाने के चलते गेहूं को रखने के लिए खाली जगह नहीं मिल पा रही है. इस सब के बावजूद भी आढ़ती किसानों के गेहूं को खुले आसमान के नीचे भीगने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन तस्वीरे साफ बयां करती हैं कि किसानों का सोना खुले आसमान के नीचे बेमौसम बारिश में भीग रहा है.

खुले में पड़ी फसल भीगती रही

बीती रात तेज बारिश में खुले में पड़ी फसल भीगती रही. लेकिन आढ़ती फसल के उठाने की दिक्कत बताते रहे साथ ही साथ फसल के भीगने से भी इंकार करते रहे. अब इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं कि ये तस्वीरें झूठ बोल रही है या फिर आढ़ती. किसान रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को उगाता है और कुछ पैसे जुटाने के लिए उसे मंडी में बेचने जाता है, लेकिन अगर फसल भीग जाती है तो आढ़ती उसे उसी रेट पर लेने से मना कर देता है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि किसान की बारिश में भीगी फसल को आढ़ती उसी रेट में खरीदेंगा या नहीं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा सरकार भले ही किसानों की सुविधा के लिए विभिन प्रकार की योजनाएं बना रही है. वहीं सरकार किसानों को लाभान्वित कर फसल का एक एक दाना समय से खरीदने का दावा भी कर रही है. लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अन्नदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है.

तेज बारिश से अन्नदाता का भीगा 'सोना', किसानों के लिए बढ़ी परेशानी

नहीं मिल रही है जगह

एक तरफ किसानों का गेहूं खेतों से लेकर अनाज मंडी तक खुले आसमान के नीचे भीग रहा है. वहीं किसानों के लिए गेहूं का मंडी से ना उठ पाने के चलते गेहूं को रखने के लिए खाली जगह नहीं मिल पा रही है. इस सब के बावजूद भी आढ़ती किसानों के गेहूं को खुले आसमान के नीचे भीगने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन तस्वीरे साफ बयां करती हैं कि किसानों का सोना खुले आसमान के नीचे बेमौसम बारिश में भीग रहा है.

खुले में पड़ी फसल भीगती रही

बीती रात तेज बारिश में खुले में पड़ी फसल भीगती रही. लेकिन आढ़ती फसल के उठाने की दिक्कत बताते रहे साथ ही साथ फसल के भीगने से भी इंकार करते रहे. अब इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं कि ये तस्वीरें झूठ बोल रही है या फिर आढ़ती. किसान रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को उगाता है और कुछ पैसे जुटाने के लिए उसे मंडी में बेचने जाता है, लेकिन अगर फसल भीग जाती है तो आढ़ती उसे उसी रेट पर लेने से मना कर देता है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि किसान की बारिश में भीगी फसल को आढ़ती उसी रेट में खरीदेंगा या नहीं.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 17 Apr, 2019, 12:10
Subject: Fwd: सोहना:-स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना में देर रात हुई बारिश से किसानों के सोने पर लगा ग्रहण
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Wed 17 Apr, 2019, 12:05
Subject: सोहना:-स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना में देर रात हुई बारिश से किसानों के सोने पर लगा ग्रहण
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/0b1a9570f7308c6ba9e7b65ca67f322520190417060630/cf6dac30fabd251e91ffde5dbe62f02620190417060630/ab4da0
8 files 
1704_sohna barish me bhiga kisano ka anaj_2.wmv 
1704_sohna barish me bhiga kisano ka anaj_4.wmv 
1704_sohna barish me bhiga kisano ka anaj_byte aadhti kmal kant.wmv 
1704_sohna barish me bhiga kisano ka anaj_byte kisan bujender.wmv 
1704_sohna barish me bhiga kisano ka anaj_byte kisan arjun singh.wmv 
+ 3 more

सोहना में देर रात हुई बारिश से किसानों के सोने पर लगा ग्रहण
एक तरफ किसानों की खेत मे भीगी गेंहू की फसल तो दूसरी तरफ अनाजमंडी में भीगता रहा किसानों का सोना
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी नही जागा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
समय से उठान नही होने से किसानों को गेहूं खाली करने के लिए नही मिल रहा स्थान आफत में किसान
अनाज मंडी से नदारद रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी

वीओ..हरियाणा सरकार भले ही किसानों की सुविधा के लिए विभिन प्रकार की योजनाएं बना कर उन्हें लाभवन्तित करने व फसल का एक एक दाना समय से खरीदने की बात कर रही हो..ओर योजनाएं बना कर सम्बंधित विभागों तक पहुँचा भी दी गई हो..लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आज भी बरकरार दिख रही है..जिससे किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..एक तरफ किसानों का गेंहू खेतो से लेकर अनाज मंडी तक खुले आसमान के नीचे भीग रहा है..वही किसानों के लिए गेंहू का उठान नही होने से अनाज मंडी में गेहूं खाली करने का स्थान तक नही मिल रहा..वही आढ़ती किसानों के खुले आसमान के नीचे खुले में पड़े अनाज को बारिश में भीगने से साफ इनकार कर रहे है..लेकिन तस्वीर आपके सामने है..वही आढ़ती आवक अधिक होने से उठान ना होने की परेशानी बता रहे है..लेकिन अन्नदाता आज अपने सोने को पीतल बनने सके डर से बारिश ना होने की दुआ कर रहा है.....
बाइट:-आढ़ती कमल कांत।
वीओ...अब जरा गौर से देखिए अनाज मंडी में लगी अनाज की इन बोरियों ओर ढेरियों को जिनमें इस तरह की ढेरी भी यहां पर पड़ी हुई है..जो बीती रात बारिश में भीगती रही है..ओर बोरियों के नीचे अभी तक पानी जमा है..लेकिन आढ़ती सिर्फ उठान की दिक्कत बता रहा है..ओर बारिश में गेहूं को भीगने की बात को बिल्कुल नकार रहा है..अब या तो ये किसान झुठ बोल रहे है..ओर ये तस्वीरें भी झूठ बोल रही है..या फिर ये खरीददार आढ़ती झुठ बोल रहा है..सच्चाई आप को देखनी है...
बाइट...किसान देवेंद्र व अन्य।
वीओ...अब जरा एक नजर इधर भी घुमाइए जहाँ पर अन्नदाता खेतो में दिन रात महिला व बच्चो के साथ लगे हुए है और सोच रहे है..की किसी तरह से बारिश नही हो तो फसल को निकाल लिया जाए..जिससे किसानों का अनाज काला ना पड़े और ठीक कीमत पर बिक जाए लेकिन बात यह है.. कि किसानों के कटाई किये हुए गेंहू में तो पानी भर गया है..ओर अब पानी भरे हुए गेंहू में कालापन भी आना लाजमी है..लेकिन देखना इस बात का होगा कि किसानों का ये गेंहू इसी रेट में बिकता है ..या फिर किसानों का गेंहू कम रेट पर बिकता है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.