नई दिल्ली/गुरुग्राम: विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा विभाग के तत्वाधान एवं मार्गदर्शन में गौ विज्ञान परीक्षा पहले की तरह इस बार भी आयोजित की जा रही है. लेकिन इस बार ये परीक्षा डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से होने जा रही है. इसके प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया का भी उपयोग करने का निर्णय लिया गया है. सभी परीक्षार्थी, प्रतिभागी और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट के माध्यम से इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.
कैसे दे सकते हैं गौ विज्ञान परीक्षा
बता दें की इस परीक्षा में जीतने वाले विजेता को नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिए जाने की व्यवस्था की गई है. जो कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अनुसार दिए जाएंगे. वहीं गौ रक्षा प्रमुख मनजीत कुमार की माने तो परीक्षा की तिथि 12 जनवरी 2021 रखी गई है. जो कि विवेकानंद जयंती के अवसर पर मोबाइल ऐप पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी. बता दें कि प्लेस्टोर में जाकर GOVIGYANEXAM ऐप डाउनलोड कर कोई भी परीक्षा दे सकता है.
परीक्षा की तैयारी के लिए भारतीय गौ दर्शन की पुस्तिका भी उपलब्ध है. जो मोबाइल ऐप पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. परीक्षा में MCQ प्रश्न आएंगे. जिसमें 80 प्रतिशत प्रश्न भारतीय गौ दर्शन पुस्तक के माध्यम से आएंगे और 20% प्रश्न बाहर से आएंगे. वहीं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 5100 रुपये और तृतीय स्थान वाले को 2100 रुपये की नगद राशि दी जाएगी. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान वाले को 21 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्लीः कोरोना में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संघ ने जताया एतराज