ETV Bharat / city

नूंह में बढ़ेगी कोरोना टेस्ट की रफ्तार, 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट - नूंह हिंदी न्यूज

नूंह जिले में लोगों को अब कोरोना रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट दी गई है. इस किट की मदद से जिले में सैंपलिंग बढ़ेगी, साथ ही लोगों को रिपोर्ट भी 30 मिनट में मिल जाएगी.

corona test increased in nuh by rapid antigen kit
नूंह
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना टेस्ट के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई हैं. हरियाणा सरकार की ओर से नूंह स्वास्थ्य विभाग को 2 हजार किट मुहैया कराई गई. इस किट से कैसे सैंपल लिया जाना है और खुद को भी सुरक्षित रखना है, इसे लेकर शुक्रवार को मांडीखेड़ा के नागरिक अस्पताल में जिले की विभिन्न सीएचसी में काम करने वाले डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन के अलावा अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट स्वास्थ्य विभाग नूंह को मिल चुकी हैं. शनिवार से जिले की चार सीएचसी और नागरिक अस्पताल में इससे टेस्ट की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस किट के आने के बाद कोरोना मरीजों की सैंपलिंग में तेजी आएगी.

उन्होंने कहा कि इस किट से 20-30 मिनट में रिपोर्ट सामने आ जाएगी. अगर किसी व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट संदिग्ध नजर आती है, तो उसका आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. डॉ. कुमार ने कहा कि 1 दिन में 50-100 सैंपल किट के माध्यम से लिया जा सकते हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि अब कोरोना मरीजों को टेस्ट कराने के लिए दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू सीएचसी में कोरोना टेस्ट उपरोक्त किट की मदद से किए जाएंगे.

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना टेस्ट के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई हैं. हरियाणा सरकार की ओर से नूंह स्वास्थ्य विभाग को 2 हजार किट मुहैया कराई गई. इस किट से कैसे सैंपल लिया जाना है और खुद को भी सुरक्षित रखना है, इसे लेकर शुक्रवार को मांडीखेड़ा के नागरिक अस्पताल में जिले की विभिन्न सीएचसी में काम करने वाले डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन के अलावा अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट स्वास्थ्य विभाग नूंह को मिल चुकी हैं. शनिवार से जिले की चार सीएचसी और नागरिक अस्पताल में इससे टेस्ट की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस किट के आने के बाद कोरोना मरीजों की सैंपलिंग में तेजी आएगी.

उन्होंने कहा कि इस किट से 20-30 मिनट में रिपोर्ट सामने आ जाएगी. अगर किसी व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट संदिग्ध नजर आती है, तो उसका आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. डॉ. कुमार ने कहा कि 1 दिन में 50-100 सैंपल किट के माध्यम से लिया जा सकते हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि अब कोरोना मरीजों को टेस्ट कराने के लिए दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू सीएचसी में कोरोना टेस्ट उपरोक्त किट की मदद से किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.