नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में बुधवार से रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट से कोरोना संक्रमण की जांच शुरू कर दी गई. इसकी शुरुआत जैकबपुरा स्थित मलेरिया कार्यालय में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच से हुई.
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिला में अब इन किटों के माध्यम से कोरोना पॉजीटिव केसों की पहचान जल्दी हो पाएगी. इन किटों का प्रयोग पहले उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले मिल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किटों का प्रशिक्षण संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 2 लैब टैक्नीशियन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य तथा डॉक्टर के सुपरविजन में टेस्टिंग की गई. इस दौरान कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
इन किटों के माध्यम से 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और टेस्ट किए गए. सभी मरीज कोरोना नेगेटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि इन टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना संदिग्ध मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट 15 मिनट तथा नेगेटिव रिपोर्ट 30 मिनट में आ जाएगी.