नई दिल्ली/गुरुग्राम: चकरपुर गांव में एक निजी डॉक्टर के ड्राइवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मकान मालिक ने घर से निकाल दिया. ड्राइवर को मजबूरी में अपने परिवार के साथ अपने भाई के पास नांगलोई जाना पड़ा. जब इस बारे में पुलिस को पता चला तो, शुक्रवार को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.
दरअसल, बिहार का मधुबनी निवासी अजय कुमार अपने परिवार के साथ करीब 5-6 सालों सो गुरुग्राम के चकरपुर गांव के मकान नंबर 263 में रह रहा था. कुछ दिन पहले इसी मकान में रहने वाला उसका साला कोरोना संक्रमित पाया गया था. जब सभी की होम क्वारंटीन कर जांच की गई, तो वो भी कोरोना संक्रमित मिला, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको होम आइसोलेट कर दिया था.
मकान मालिक पर दर्ज केस
होम आइसोलेट होने के बाद ड्राइवर ने इस बात की जानकारी अपने मकान मालिक राजेंद्र को दी. उसने तुरंत मकान खाली करने को कह दिया. मकान मालिक के दबाव में आकर पीड़ित को बाइक पर अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली स्थित अपने भाई के मकान पर जाना पड़ा. इसकी शिकायत एसडीएम जितेंद्र को दी गई. उन्होंने तुरंत प्रभाव से मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.