ETV Bharat / city

सीएम खट्टर का ट्विटर पर विरोध शुरू, सोनिया गांधी को कहा था मरी हुई चुहिया - manohar lal khattar latest news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण लोगों के निशाने पर आ गए हैं. सीएम खट्टर ने हरियाणा में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से कर दी जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है.

सीएम खट्टर का ट्विटर पर विरोध शुरू
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम के इस बयान के बाद सभी कांग्रेसी नेता और मुख्य तौर पर महिला नेताओं ने सीएम खट्टर से माफी मांगने की मांग की है. ट्विटर पर लोगों ने सीएम के बयान को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया है. साथ ही ट्विटर पर 'माफी मांगो खट्टर' भी ट्रेंड कर रहा है.

सीएम खट्टर का ट्विटर पर विरोध शुरू

क्या कहा सीएम खट्टर ने?
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत के खरखौदा और यमुनानगर में जनसभा के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल बाबा ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहा कि नया अध्यक्ष लाओ और गांधी परिवार से बाहर का लाओ. हमें लगा कि भाई बात तो अच्छी कही. परिवारवाद से दूर हटना अच्छी बात है. लेकिन ये लोग सारे देश में घूमने लगे अध्यक्ष के लिए. फिर तीन महीने बाद किसे अध्यक्ष बनाया सोनिया गांधी को यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वो भी मरी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल प्रदेश के अध्यक्ष के साथ भी हुआ, वो भी जाते जाते कह गया कि कांग्रेस में पांच-पांच करोड़ की टिकटें बेची हैं.

सीएम खट्टर का विवादों से पुराना नाता
ये पहला मौका नहीं है जब सीएम खट्टर अपने बयान के कारण विवाद में फंसे हो. इससे पहले कई बार वो अपने बयानों के कारण लोगों के निशाने पर रहे हैं. जून 2019 में करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने अपने साथ सेल्फी ले रहे युवक का हाथ बुरी तरह झटक दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे. कश्मीरी महिलाओं को लेकर की गई उनकी इस टिप्पणी के लिए भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम हाथ में फरसा लिए जनता से कह रहे थे कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. सीएम खट्टर ने कहा था कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ.

ट्विटर पर सीएम का विरोध शुरू


सोनिया गांधी को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सीएम का ट्विटर पर विरोध शुरू हो गया है-


सीएम से माफी मांगने के लिए लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं-


महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सीएम के बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए माफी मांगने की मांग की है-


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सीएम के इस बयान को शर्मनाक बताया है-

  • Women safety is a major concern in Haryana. Rapes increased by 45% & Kidnapping of women by over 100% in Khattar raj. As per reports, girls r scared to go 2 schools due to fear of molestation & eve-teasing. Its all due to misogynist mindset of @mlkhattar #MaafiMaangoKhattar

    — Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सीएम के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए निशाने पर लिया है-

  • .@MLKhattar ji,your repugnant comment shows that you have no concern for political civilities nor you value the sanctity of your position but worse-your zilch respect for women!Considering you were CM with this mindset,no wonder women safety was in the pits! #MaafiMaangoKhattar pic.twitter.com/QEKlZDU0yF

    — Kumari Selja (@kumari_selja) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने इस बयान के बाद बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया है-


महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने सीएम खट्टर को इस बयान के बाद 'खच्चर' तक कह डाला-

  • #WATCH Nitin Raut, Working President, Maharashtra Congress on Haryana Chief Minister ML Khattar's comment on Congress Interim President Sonia Gandhi: Haryana CM isn't Khattar but a 'khacchar'. pic.twitter.com/ys1AZNx5aY

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम के इस बयान के बाद सभी कांग्रेसी नेता और मुख्य तौर पर महिला नेताओं ने सीएम खट्टर से माफी मांगने की मांग की है. ट्विटर पर लोगों ने सीएम के बयान को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया है. साथ ही ट्विटर पर 'माफी मांगो खट्टर' भी ट्रेंड कर रहा है.

सीएम खट्टर का ट्विटर पर विरोध शुरू

क्या कहा सीएम खट्टर ने?
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत के खरखौदा और यमुनानगर में जनसभा के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल बाबा ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहा कि नया अध्यक्ष लाओ और गांधी परिवार से बाहर का लाओ. हमें लगा कि भाई बात तो अच्छी कही. परिवारवाद से दूर हटना अच्छी बात है. लेकिन ये लोग सारे देश में घूमने लगे अध्यक्ष के लिए. फिर तीन महीने बाद किसे अध्यक्ष बनाया सोनिया गांधी को यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वो भी मरी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल प्रदेश के अध्यक्ष के साथ भी हुआ, वो भी जाते जाते कह गया कि कांग्रेस में पांच-पांच करोड़ की टिकटें बेची हैं.

सीएम खट्टर का विवादों से पुराना नाता
ये पहला मौका नहीं है जब सीएम खट्टर अपने बयान के कारण विवाद में फंसे हो. इससे पहले कई बार वो अपने बयानों के कारण लोगों के निशाने पर रहे हैं. जून 2019 में करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने अपने साथ सेल्फी ले रहे युवक का हाथ बुरी तरह झटक दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे. कश्मीरी महिलाओं को लेकर की गई उनकी इस टिप्पणी के लिए भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम हाथ में फरसा लिए जनता से कह रहे थे कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. सीएम खट्टर ने कहा था कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ.

ट्विटर पर सीएम का विरोध शुरू


सोनिया गांधी को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सीएम का ट्विटर पर विरोध शुरू हो गया है-


सीएम से माफी मांगने के लिए लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं-


महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सीएम के बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए माफी मांगने की मांग की है-


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सीएम के इस बयान को शर्मनाक बताया है-

  • Women safety is a major concern in Haryana. Rapes increased by 45% & Kidnapping of women by over 100% in Khattar raj. As per reports, girls r scared to go 2 schools due to fear of molestation & eve-teasing. Its all due to misogynist mindset of @mlkhattar #MaafiMaangoKhattar

    — Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सीएम के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए निशाने पर लिया है-

  • .@MLKhattar ji,your repugnant comment shows that you have no concern for political civilities nor you value the sanctity of your position but worse-your zilch respect for women!Considering you were CM with this mindset,no wonder women safety was in the pits! #MaafiMaangoKhattar pic.twitter.com/QEKlZDU0yF

    — Kumari Selja (@kumari_selja) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने इस बयान के बाद बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया है-


महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने सीएम खट्टर को इस बयान के बाद 'खच्चर' तक कह डाला-

  • #WATCH Nitin Raut, Working President, Maharashtra Congress on Haryana Chief Minister ML Khattar's comment on Congress Interim President Sonia Gandhi: Haryana CM isn't Khattar but a 'khacchar'. pic.twitter.com/ys1AZNx5aY

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

सीएम खट्टर का ट्विटर पर विरोध शुरू, सोनिया गांधी को कहा था मरी हुई चुहिया



हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण लोगों के निशाने पर आ गए हैं. सीएम खट्टर ने हरियाणा में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से कर दी जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है.



चंडीगढ़: सीएम के इस बयान के बाद सभी कांग्रेसी नेता और मुख्य तौर पर महिला नेताओं ने सीएम खट्टर से माफी मांगने के लिए कहा है. ट्विटर पर ट्वीट्स के जरिए लोगों ने सीएम के बयान को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया है. साथ ही ट्विटर पर 'माफी मांगो खट्टर' भी ट्रेंड कर रहा है.

क्या कहा सीएम खट्टर ने?

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत के खरखौदा और यमुनानगर में जनसभा के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल बाबा ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहा कि नया अध्यक्ष लाओ और गांधी परिवार से बाहर का लाओ. हमें लगा कि भाई बात तो अच्छी कही. परिवारवाद से दूर हटना अच्छी बात है. लेकिन ये लोग सारे देश में घूमने लगे अध्यक्ष के लिए. फिर तीन महीने बाद किसे अध्यक्ष बनाया सोनिया गांधी को यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वो भी मरी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल प्रदेश के अध्यक्ष के साथ भी हुआ, वो भी जाते जाते कह गया कि कांग्रेस में पांच-पांच करोड़ की टिकटें बेची हैं.

सीएम खट्टर का विवादों से पुराना नाता

ये पहला मौका नहीं है जब सीएम खट्टर अपने बयान के कारण विवाद में फंसे हो. इससे पहले कई बार वो अपने बयानों के कारण लोगों के निशाने पर रहे हैं. जून 2019 में करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने अपने साथ सेल्फी ले रहे युवक का हाथ बुरी तरह झटक दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे. कश्मीरी महिलाओं को लेकर की गई उनकी इस टिप्पणी के लिए भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था. 

वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम हाथ में फरसा लिए जनता से कह रहे थे कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. सीएम खट्टर ने कहा था कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ.

ट्विटर पर सीएम का विरोध शुरू

वहीं सोनिया गांधी को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सीएम का ट्विटर पर विरोध शुरू हो गया है-

सीएम से माफी मांगने के लिए लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं-

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सीएम के बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए माफी मांगने की मांग की है-

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सीएम के इस बयान को शर्मनाक बताया है-

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सीएम के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए निशाने पर लिया है-

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने इस बयान के बाद बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया है-

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने सीएम खट्टर को इस बयान के बाद 'खच्चर' तक कह डाला-

 


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.