नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम जिला में दूसरी आरटी-पीसीआर का उद्घाटन किया. ये आरटी-पीसीआर यूनाइटेड वे कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाई गई है. जिले को दूसरी आरटी-पीसीआर मिलने से कोरोना संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग पहले की अपेक्षा दोगुनी हो जाएगी.
आरटी-पीसीआर से जिले में दोगुनी होगी टेस्टिंग
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला के स्वास्थ्य विभाग और यूनाइटेड वे कंपनी को बधाई दी और कहा कि गुरुग्राम जिला में पहले से ही प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र के अन्य जिलों के मुकाबले टेस्टिंग ज्यादा हो रही है. अब इस दूसरी आरटी-पीसीआर के आने से टेस्टिंग की क्षमता पहले की अपेक्षा और बढ़ेगी. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और जल्दी हो सकेगी.
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान जितनी जल्दी होगी, उतनी ही जल्दी कोरोना को नियंत्रित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंपलिंग ज्यादा होने से हो सकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो, लेकिन समय रहते पहचान होने से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी समय पर हो सकेगा और संक्रमण कम फैलेगा.
आरटी-पीसीआर के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि नई आरटी-पीसीआर आने से अब इसके माध्यम से होने वाली टेस्टिंग की क्षमता 300 से 500 तक हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नई आरटी-पीसीआर लगभग 1.25 करोड रुपये की है और ज्यादा एडवांस है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां पर दोआरटी-पीसीआर उपलब्ध करवाई गई है, ताकि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जा सके.