नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे होडल रोड पर स्थित अडबर गांव के पास दौड़ और व्यायाम करने निकले 12 वर्षीय किशोर को कार चालक ने पीछे से ट्क्कर मार दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को नूंह के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अरबाज पुत्र जलालुद्दीन अडबर गांव निवासी के रूप में हुई है.
फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी की पहचान कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
दौड़ के लिए गया था किशोर
परिजनों का कहना है कि अरबाज हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने दोस्तों के साथ दौड़ और व्यायाम के लिए निकला था.