ETV Bharat / city

दौड़ने गए 12 साल के बच्चे को कार ने पीछे से टक्कर मारी, दर्दनाक मौत - car collision with teenager in nuh gurugram

नूंह के अडबर गांव के पास होडल की ओर से आ रही एक कार ने 12 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. जिसमें किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

car collision with teenager in nuh gurugram
व्यायाम करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे होडल रोड पर स्थित अडबर गांव के पास दौड़ और व्यायाम करने निकले 12 वर्षीय किशोर को कार चालक ने पीछे से ट्क्कर मार दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को नूंह के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

व्यायाम करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अरबाज पुत्र जलालुद्दीन अडबर गांव निवासी के रूप में हुई है.

फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी की पहचान कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

दौड़ के लिए गया था किशोर
परिजनों का कहना है कि अरबाज हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने दोस्तों के साथ दौड़ और व्यायाम के लिए निकला था.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे होडल रोड पर स्थित अडबर गांव के पास दौड़ और व्यायाम करने निकले 12 वर्षीय किशोर को कार चालक ने पीछे से ट्क्कर मार दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को नूंह के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

व्यायाम करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अरबाज पुत्र जलालुद्दीन अडबर गांव निवासी के रूप में हुई है.

फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी की पहचान कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

दौड़ के लिए गया था किशोर
परिजनों का कहना है कि अरबाज हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने दोस्तों के साथ दौड़ और व्यायाम के लिए निकला था.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- सड़क हादसे में व्यायाम करने निकले छात्र की मौत 
नूह - होडल मार्ग पर अडबर गांव के समीप सुबह करीब साढ़े बजे व्यायाम करने अपने दोस्तों के साथ निकले पांचवीं कक्षा के छात्र अरबाज को वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गाड़ी घटना को अंजाम देने के बाद चालक भगाकर ले गया। पुलिस ने वैगनआर कार की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम सीएचसी नूह से कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अडबर गांव के करीब आधा दर्जन युवा ,छात्र सुबह शारीरिक परीक्षा इत्यादि पास करने तथा शरीर को फीट रखने के लिए व्यायाम करने रोजाना की तरह घर से निकले। व्यायाम करते समय जब सभी बच्चे होडल की तरफ से अडबर की तरफ वापस आ रहे थे , तभी तेज रफ़्तार गफलत से चलाता हुआ वैगनआर चालक आया जिसने अरबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी अडबर उम्र 12 वर्ष को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से चोट सिर तथा पैरों इत्यादि में लगी। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद अडबर गांव में मातम पसरा हुआ है। 
बाइट;- मौहम्मद इल्यास खान मृतक परिजन बाइट ;- अल्ली प्रधान अडबर बाइट ;- रविंदर सिंह सिपाई। संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- सड़क हादसे में व्यायाम करने निकले छात्र की मौत 
नूह - होडल मार्ग पर अडबर गांव के समीप सुबह करीब साढ़े बजे व्यायाम करने अपने दोस्तों के साथ निकले पांचवीं कक्षा के छात्र अरबाज को वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गाड़ी घटना को अंजाम देने के बाद चालक भगाकर ले गया। पुलिस ने वैगनआर कार की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम सीएचसी नूह से कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अडबर गांव के करीब आधा दर्जन युवा ,छात्र सुबह शारीरिक परीक्षा इत्यादि पास करने तथा शरीर को फीट रखने के लिए व्यायाम करने रोजाना की तरह घर से निकले। व्यायाम करते समय जब सभी बच्चे होडल की तरफ से अडबर की तरफ वापस आ रहे थे , तभी तेज रफ़्तार गफलत से चलाता हुआ वैगनआर चालक आया जिसने अरबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी अडबर उम्र 12 वर्ष को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से चोट सिर तथा पैरों इत्यादि में लगी। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद अडबर गांव में मातम पसरा हुआ है। 
बाइट;- मौहम्मद इल्यास खान मृतक परिजन बाइट ;- अल्ली प्रधान अडबर बाइट ;- रविंदर सिंह सिपाई। संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- सड़क हादसे में व्यायाम करने निकले छात्र की मौत 
नूह - होडल मार्ग पर अडबर गांव के समीप सुबह करीब साढ़े बजे व्यायाम करने अपने दोस्तों के साथ निकले पांचवीं कक्षा के छात्र अरबाज को वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गाड़ी घटना को अंजाम देने के बाद चालक भगाकर ले गया। पुलिस ने वैगनआर कार की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम सीएचसी नूह से कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अडबर गांव के करीब आधा दर्जन युवा ,छात्र सुबह शारीरिक परीक्षा इत्यादि पास करने तथा शरीर को फीट रखने के लिए व्यायाम करने रोजाना की तरह घर से निकले। व्यायाम करते समय जब सभी बच्चे होडल की तरफ से अडबर की तरफ वापस आ रहे थे , तभी तेज रफ़्तार गफलत से चलाता हुआ वैगनआर चालक आया जिसने अरबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी अडबर उम्र 12 वर्ष को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से चोट सिर तथा पैरों इत्यादि में लगी। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद अडबर गांव में मातम पसरा हुआ है। 
बाइट;- मौहम्मद इल्यास खान मृतक परिजन बाइट ;- अल्ली प्रधान अडबर बाइट ;- रविंदर सिंह सिपाई। संवाददाता कासिम खान नूह मेवात 
Last Updated : Dec 3, 2019, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.