नई दिल्ली/गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर हल्के को करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने सामुदायिक केंद्र और एक बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया.
कुलदीप बिश्नोई पर निशाना
कुलदीप बिश्नोई पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर राव नरबीर ने कहा कि जिसके ऊपर छापे पड़ते हैं. वो इसी तरह की बातें करते हैं. कुछ ही दिनों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बिश्नोई कहते हैं कि बीजेपी राजनीतिक द्वेष में ऐसा कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई की जमानत तक जब्त हो गई थी.
BJP की जीत का दावा
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस बार 75 पार सीटें जीतेगी.