ETV Bharat / city

गुरुग्राम में वीकेंड लॉकडाउन का विरोध, तख्ती लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी - गुरुग्राम व्यापारी वीकेंड लॉकडाउन विरोध

गलैरिया मार्केट के बाहर व्यापारियों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सरकार से वीकेंड लॉकडाउन हटाने की मांग की और ऐसा नहीं करने पर कोई बड़ा कदम उठाने की भी चेतावनी दी.

businessman protest against weekend lockdown in gurugram
गुरुग्राम वीकेंड लॉकडाउन विरोध
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है, लेकिन दुकानदार और व्यापारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. गुरुग्राम के व्यापारियों में भी वीकेंड लॉकडाउन को लेकर गुस्सा है. इसी को लेकर गुरुग्राम की सबसे हाई प्रोफाइल मार्केट गलैरिया में व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर वीकेंड लॉकडाउन का विरोध किया.

गुरुग्राम में वीकेंड लॉकडाउन का विरोध, तख्ती लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के इस निर्णय को तुगलकी फरमान कहा. इस दौरान व्यापारियों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की आड़ में ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देना चाहती है, जिससे लोगों और व्यापारियों दोनों को भारी नुकसान हो रहा है.

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा कि गलैरिया मार्केट और मॉल के अंदर दुकानों का किराया हजारों और लाखों रूपये में पड़ता है. हफ्ते में दो दिन दुकानें बंद रहेंगी तो खर्चा निकालना मुश्किल हो जाएगा. एक तो कोरोना के चलते सेल आधी भी नहीं रही है. अब अगर हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन रहेगा तो इससे पूरी व्यापारियों ही नहीं बल्कि दुकानों पर काम करने वालों की भी कमर टूट जाएगी. दुकानदारों ने सरकार से वीकेंड लॉकडाउन को हटाने की मांग की. दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने अगर मांग नहीं मानी तो उन्हें मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है, लेकिन दुकानदार और व्यापारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. गुरुग्राम के व्यापारियों में भी वीकेंड लॉकडाउन को लेकर गुस्सा है. इसी को लेकर गुरुग्राम की सबसे हाई प्रोफाइल मार्केट गलैरिया में व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर वीकेंड लॉकडाउन का विरोध किया.

गुरुग्राम में वीकेंड लॉकडाउन का विरोध, तख्ती लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के इस निर्णय को तुगलकी फरमान कहा. इस दौरान व्यापारियों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की आड़ में ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देना चाहती है, जिससे लोगों और व्यापारियों दोनों को भारी नुकसान हो रहा है.

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा कि गलैरिया मार्केट और मॉल के अंदर दुकानों का किराया हजारों और लाखों रूपये में पड़ता है. हफ्ते में दो दिन दुकानें बंद रहेंगी तो खर्चा निकालना मुश्किल हो जाएगा. एक तो कोरोना के चलते सेल आधी भी नहीं रही है. अब अगर हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन रहेगा तो इससे पूरी व्यापारियों ही नहीं बल्कि दुकानों पर काम करने वालों की भी कमर टूट जाएगी. दुकानदारों ने सरकार से वीकेंड लॉकडाउन को हटाने की मांग की. दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने अगर मांग नहीं मानी तो उन्हें मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.