नई दिल्ली/नूंह: जाने-माने उद्योगपति और भाजपा नेता राकेश जैन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये की राशि दी है. नूंह जिले से ये पहली बड़ी आर्थिक मदद है, जिससे कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में मदद मिलेगी.
![business man rk jain donated 5 lack rupees in haryana cm relief fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-nuh-cmrelieffund-specialpkg-hr10008_27032020160917_2703f_01706_795.jpg)
बता दें कि राकेश जैन जिले के बड़े उद्योगपति हैं. उनकी कंपनी आर.के जैन इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ये राशि दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य सहित सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी राकेश जैन की पहल की सराहना की है.
कुल मिलाकर मेवात जिले से भी अब कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया है. जल्द ही कुछ और उद्योगपति भी सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद भेज सकते हैं.
बता दें कि राकेश जैन पिछले करीब दो दशक से राजनीति से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भी चुनाव लड़ा है और कई बार गरीबों की मदद के लिए उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया है.