ETV Bharat / city

सोहना की पहाड़ कॉलोनी में दो गुटों में खूनी संघर्ष

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:06 PM IST

सोहना में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. वारदात में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bloody conflict two groups Sohna
सोहना की पहाड़ कॉलोनी में दो गुटों में खूनी संघर्ष

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना की पहाड़ कॉलोनी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में कई महिलाओं समेत दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोहना अस्पताल से गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है.

सोहना में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. वारदात में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने उन महिलाओं को भी चोटिल कर दिया, जो बीच बचाव करने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

घायलों की मानें तो उनको नहीं पता कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर किस बात को लेकर हमला किया है, लेकिन उनको लोगों ने घरों से खींचकर बाहर निकाला और उनकी पिटाई की. इसमें महिलाओं को भी काफी चोटें आई हैं. सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल अवस्था में उनके पास पहुंचे हैं. उनको पहले यहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गम्भीर चोटे होने के कारण सभी को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना की पहाड़ कॉलोनी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में कई महिलाओं समेत दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोहना अस्पताल से गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है.

सोहना में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. वारदात में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने उन महिलाओं को भी चोटिल कर दिया, जो बीच बचाव करने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

घायलों की मानें तो उनको नहीं पता कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर किस बात को लेकर हमला किया है, लेकिन उनको लोगों ने घरों से खींचकर बाहर निकाला और उनकी पिटाई की. इसमें महिलाओं को भी काफी चोटें आई हैं. सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल अवस्था में उनके पास पहुंचे हैं. उनको पहले यहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गम्भीर चोटे होने के कारण सभी को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.