नई दिल्ली/गुरुग्राम: मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापक जारी है. सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया. जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है. इस बीच ज्योतिरादित्य आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं
-
Haryana: #MadhyaPradesh BJP MLAs are staying at ITC Grand Bharat in Gurugram. https://t.co/kmoH7nsdB2
— ANI (@ANI) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: #MadhyaPradesh BJP MLAs are staying at ITC Grand Bharat in Gurugram. https://t.co/kmoH7nsdB2
— ANI (@ANI) March 10, 2020Haryana: #MadhyaPradesh BJP MLAs are staying at ITC Grand Bharat in Gurugram. https://t.co/kmoH7nsdB2
— ANI (@ANI) March 10, 2020
गुरुग्राम के होटल में रुके मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक
दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब हर किसी की नज़र इसपर है क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में सफल हो पाएंगे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक गुरुग्राम के ग्रैंड भारत में रुके हैं. खबर है मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मेजबानी में मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक गुरुग्राम के होटल में रुके हैं.
दिल्ली से भोपाल तक बैठकों का दौर जारी
2 विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कमलनाथ की ओर से दावा किया जा रहा है कि वो अभी भी बहुमत हासिल कर लेंगे. इस बीच बचे हुए जो विधायक हैं, कांग्रेस उन्हें अब जयपुर लाया जा रहा है. वहीं खबर ये है कि बीजेपी के विधायक कुछ दिन अभी गुरुग्राम में ही रुकेंगे.
ये हैं सरकार बनाने के समीकरण
विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है. 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, मंगलवार शाम कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे. लेकिन अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.
- अब विधानसभा में कुल संख्या: 206
- बहुमत के लिए आंकड़ा: 104
- कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा: 99
- बीजेपी के पास आंकड़ा: 107
- इस्तीफा दिया: 22