ETV Bharat / city

गुरुग्राम: BJP किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश की हत्या, पति ने ही मारी गोली - गुरुग्राम में बीजेपी महिला नेता की हत्या

बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा के पति सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में PSO के तौर पर नौकरी कर रहा है. आरोप है कि अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है.

bjp female leader shot dead
बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश की हत्या
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:48 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा के पति ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. सेक्टर-93 में मुनेश गोदारा के पति सुनील ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर उनकी हत्या की है. आरोपी सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश की हत्या

छोटी बहन से बात करने के दौरान सुनील ने मारी गोली
बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा गुरुग्राम सेक्टर-93 की इसपेज सोसाइटी में रहती थी. रविवार सुबह दस बजे के करीब मुनेश अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इसी दौरान मुनेश के पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुनील गोदारा फरार हो गया.

मुनेश के बाहर जाने पर पति करता था शक
परिजनों ने बताया कि मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से 2001 में हुई थी. शादी के बाद से ही सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता था. उन्होंने बताया कि 2013 में सुनील गोदारा अपनी एक सहेली के कहने पर बीजेपी पार्टी में आई और अपने मेहनत के बल पर मुनेश गोदारा बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रहीं. इस समय वो किसान मोर्चा की महामंत्री के तौर पर काम कर रही थीं.

परिजनों ने बताया कि मुनेश का बाहर जाना, लोगों से मिलना, इन बातों को लेकर सुनील उसके ऊपर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. परिजनों ने बताया कि मुनेश अपने घर भी फोन पर बात करती तो इस बात को लेकर भी सुनील गोदारा उसके साथ झगड़ा करता था.

इसे भी पढे़ं: गुरुग्राम सेक्टर 12A से मिला युवक का अधजला शव, पीटकर हत्या करने की आशंका

सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में PSO के तौर पर नौकरी कर रहा है. आरोप है कि अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है. हत्या करने के बाद आरोपी सुनील गोदारा फरार हो गया है. पुलिस परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा के पति ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. सेक्टर-93 में मुनेश गोदारा के पति सुनील ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर उनकी हत्या की है. आरोपी सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश की हत्या

छोटी बहन से बात करने के दौरान सुनील ने मारी गोली
बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा गुरुग्राम सेक्टर-93 की इसपेज सोसाइटी में रहती थी. रविवार सुबह दस बजे के करीब मुनेश अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इसी दौरान मुनेश के पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुनील गोदारा फरार हो गया.

मुनेश के बाहर जाने पर पति करता था शक
परिजनों ने बताया कि मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से 2001 में हुई थी. शादी के बाद से ही सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता था. उन्होंने बताया कि 2013 में सुनील गोदारा अपनी एक सहेली के कहने पर बीजेपी पार्टी में आई और अपने मेहनत के बल पर मुनेश गोदारा बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रहीं. इस समय वो किसान मोर्चा की महामंत्री के तौर पर काम कर रही थीं.

परिजनों ने बताया कि मुनेश का बाहर जाना, लोगों से मिलना, इन बातों को लेकर सुनील उसके ऊपर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. परिजनों ने बताया कि मुनेश अपने घर भी फोन पर बात करती तो इस बात को लेकर भी सुनील गोदारा उसके साथ झगड़ा करता था.

इसे भी पढे़ं: गुरुग्राम सेक्टर 12A से मिला युवक का अधजला शव, पीटकर हत्या करने की आशंका

सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में PSO के तौर पर नौकरी कर रहा है. आरोप है कि अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है. हत्या करने के बाद आरोपी सुनील गोदारा फरार हो गया है. पुलिस परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Intro:गुरुग्राम के सेक्टर 93 में बीजेपी की किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.. हत्या मुनेश के पति सुनील गोदारा ने ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से की है। हत्या करने के बाद सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।Body:गुरुग्राम सेक्टर 93 इसपेज सोसाइटी मैं रहने वाली बीजेपी की प्रदेश किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की करीब 9:30 बजे गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई जब मनीष गोदारा अपनी छोटी बहन को मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर रही थी इसी दौरान मुनेश के पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी इस पूरी वारदात को मुनेश की छोटी बहन जैसे ही समझ पाती तब तक मुनेश अपनी छोटी बहन को बस इतना कह कर की सुनील ने उसको गोली मार दी है उसने दम तोड़ दिया। मुनेश गोदारा को दो गोलियां छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिवार किलो मुनेश के घर तक जब तक पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी और मौके से आरोपी सुनील गोदारा फरार हो चुका था।

बाइट=एसके जाखड़,मुनेश का भाईConclusion:मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से 2001 में हुई थी तभी से सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता रहा हालांकि 2013 में सुनील गोदारा अपनी एक सहेली के कहने पर बीजेपी पार्टी में आई तभी से ही मुनेश गोदारा बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रह चुकी है और अब फिलहाल किसान मोर्चा में महामंत्री के तौर पर काम कर रही थी। मुनेश का बाहर जाना लोगों से मिलना बातों को लेकर लगातार सुनील गोदारा उसके ऊपर शक करता था और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट तक उतारू आ जाता था यहां तक कि मुनेश अपने घर भी फोन पर बात करती तो इस बात को लेकर भी सुनील गोदारा उसके साथ झगड़ा करता था। सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में PSO के तौर पर नौकरी कर रहा है। अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है और फिलहाल हत्या करने के बाद आरोपी सुनील गोदारा मौके से फरार है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.