नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में 392000 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा मिलनी है. उसके बावजूद विभाग अभी तक 10% लाभार्थियों के कार्ड भी नहीं बना सका है. गुरुग्राम सीएमओ जेएस पुनिया की मानें तो इसकी सबसे बड़ी वजह जागरूकता का अभाव है.
जागरूकता के अभाव के कारण लोगों को इस योजना के बारे में नहीं पता है. जिसके चलते अभी तक 34,000 लाभार्थी ही इस सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. वहीं विभाग की ओर से कार्ड बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. विभाग ने आशा वर्करों को लाभार्थियों को चिन्हित करने का जिम्मा सौंपा है. इससे कार्ड तेजी से बनने की उम्मीद है.
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी और अब तक जिले में 1601 मरीजों का इलाज कराया जा चुका है. जिनमें 409 मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया गया है तो गैर सरकारी अस्पतालों में 1192 मरीजों का इलाज कराया गया है.
इस स्कीम में शामिल लोगों के लिए जिले के सरकारी अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की सुविधा है. इसके अलावा शहर में 21 गैरसरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा दी गई है, जहां लोग अपना 5 लाख का इलाज कार्ड दिखाकर मुफ्त में करा सकते हैं.