नई दिल्ली/गुरुग्राम: महामारी के दौर में कोरोना मरीजों को लूटने वाले एंबुलेंस ड्राइवर का एक और मामला सामने आया है. जहां एंबुलेंस चालक द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से किराए के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि गुरुग्राम से मरीज को लुधियाना तक लेकर जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने ये रकम वसूली है. इस आपदा के समय अवसर तलाशने वालों से मरीज के परिजन काफी आहत है और उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: 20 PCR वैन को एंबुलेंस में बदलेगी गुरुग्राम पुलिस
वहीं पीड़ित परिजन इस बात से भी काफी नाराज है कि उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने उनका फोन नहीं उठाया. ऐसे में वो अपने मरीज को एम्बुलेंस चालक की मनमानी के बाद लुधियाना लेकर गए और वहां उन्हें दाखिल करवाया.
आपदा को अवसर में बदलने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी साइबर सिटी में कई एम्बुलेंस चालकों पर मनमानी किए जाने के आरोप लगे हैं. वहीं इस पूरे मामले में एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रधान और पूर्व प्रधान की माने तो एम्बुलेंस चालक सेवा भाव से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत
उनका कहना है कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ वो खुद ही मामला दर्ज करवाएंगे. एसोसिएशन की मानें तो लोग एम्बुलेंस चालकों को इज्जत की निगाह से देखते हैं. वहीं जिला प्रशासन ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.