नई दिल्ली/गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क में 4 दिवसीय तीज मेले का आगाज हो चुका है. इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने दीप प्रज्वलित कर किया.
भारतीय संस्कृति की झलक बिखेरता ये मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में महिलाओं के लिए मेहंदी की स्टॉल के साथ-साथ झूले भी लगाए गए हैं. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि मेला देखकर उनकी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई है. मेले देखकर गुरुग्राम में भाईचारा और प्रेम एक साथ नजर आ रहा है.
अगस्त तक चलने वाले इस मेले में कई तरह की स्टॉल लगाई गई हैं. इसके साथ ही यहां लगे मेले भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. हर रोज यहां हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आ रहे हैं.