नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-65 स्थित झुग्गियों में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ. मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
तबीयत खराब होने पर पता चला
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार निवासी महिला अपने परिवार के साथ झुग्गियों में रहती है.
दो-तीन दिन पहले उसकी 16 वर्षीय लड़की की अचानक तबीयत खराब हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया. जिसमें खुलासा हुआ कि करीब 4 महीने पहले बिजनेस पार्क बिल्डिंग के पीछे पैदल जाते वक्त किशोरी को एक युवक ने अकेला पाकर दुष्कर्म किया था.
आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी और मौके से फरार हो गया था. डर के मारे पीड़िता ने किसी को नहीं बताया. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गुरुग्राम के बादशाहपुर निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है.