नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना वायरस केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 4 दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 से बढ़कर 14 तक पहुंच गई है. सिर्फ सोमवार को ही 6 नए केस सामने आए हैं, इससे पहले नूंह जिले में 8 केस पॉजिटिव थे.
अगर केसों की हिस्ट्री की बात करें, तो अब तक जो 14 केस मिले हैं उनमें 9 सदस्य तबलीगी जमात के विदेश से संबंध रखते हैं. इसके अलावा केरल से तीन तबलीगी जमाती हैं. जबकि 1-1 जम्मू कश्मीर व मेवात जिले से संबंधित है. 14 केस में से 13 का तबलीगी जमात से सीधा संबंध है.
इसके अलावा अभी भी तकरीबन 200 से अधिक सैंपल रिपोर्ट पीजीआई रोहतक से आनी बाकी है. अभी तक जो 100 से अधिक सैंपल रिपोर्ट आई है, उनमें से 14 केस पॉजिटिव मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जो केस सोमवार को सामने आए हैं, उनमें दो श्रीलंका, एक जम्मू-कश्मीर, एक अफ्रीका, एक इंडोनेशिया और एक थाइलैंड से संबंध रखता है.
आपको बता दें कि तबलीगी जमात के सबसे ज्यादा सदस्य हरियाणा के नूंह जिले में ठहरे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने तेजी दिखाते हुए रविवार को छुट्टी के दिन भी 200 से अधिक मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे.
नूंह जिले में 1100 अधिक लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिले में मालब पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर और शमसुद्दीन रहना हॉस्टल में क्वारंटीन सैंटर में बनाए गए हैं.