ETV Bharat / city

गाजियाबाद के युवक की उड़ीसा में मौत, परिजनों ने उसके दोस्त पर लगाया आरोप

गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले युवक की संदिग्ध हालत में उड़ीसा में मौत हो गई. युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है. परिजनों ने उसके दोस्त पर आरोप लगाया है जो उसे नौकरी के झांसे से उड़ीसा ले गया था. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 12:40 PM IST

youth of ghaziabad died in orrisa in suspicious condition audio came out
संदिग्ध हालत में युवक की हुई उड़िसा में मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उड़ीसा में संदिग्ध हालत में गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले रवि नाम के युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काम का झांसा देकर रवि को उसका दोस्त उड़ीसा ले गया था. कुछ दिन से रवि लगातार परेशान चल रहा था.

संदिग्ध हालत में युवक की उड़ीसा में हुई मौत

उड़ीसा में रवि की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. देर रात रवि का शव लोनी पहुंचा तो कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया. परिजन रवि की मौत के मामले में उसी युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जो रवि को साथ ले गया था.

रवि को कर रहा था कोई ब्लैकमेल

रवि का एक फोन कॉल की ऑडियो भी सामने आई है. जिसमें वो कह रहा है कि उसका वीडियो वायरल हो चुका है. रवि ने कहा था कि वह अब कहीं का नहीं रहा है. ऑडियो से पता चलता है कि रवि बता रहा था कि उसका कोई वीडियो है, जिसके चलते उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है.

पुलिस ने परिवार को समझाया है कि जल्द मामले में उचित जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. रवि का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.


अभी यह कह पाना मुश्किल है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या. हालांकि शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला ही नजर आ रहा है. लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों पर कार्रवाई जरूरी है. देखना यह होगा कि गाजियाबाद पुलिस उड़ीसा में हुई इस मौत के मामले में कब तक परिजनों को इंसाफ दिलवा पाती है.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: उड़ीसा में संदिग्ध हालत में गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले रवि नाम के युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काम का झांसा देकर रवि को उसका दोस्त उड़ीसा ले गया था. कुछ दिन से रवि लगातार परेशान चल रहा था.

संदिग्ध हालत में युवक की उड़ीसा में हुई मौत

उड़ीसा में रवि की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. देर रात रवि का शव लोनी पहुंचा तो कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया. परिजन रवि की मौत के मामले में उसी युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जो रवि को साथ ले गया था.

रवि को कर रहा था कोई ब्लैकमेल

रवि का एक फोन कॉल की ऑडियो भी सामने आई है. जिसमें वो कह रहा है कि उसका वीडियो वायरल हो चुका है. रवि ने कहा था कि वह अब कहीं का नहीं रहा है. ऑडियो से पता चलता है कि रवि बता रहा था कि उसका कोई वीडियो है, जिसके चलते उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है.

पुलिस ने परिवार को समझाया है कि जल्द मामले में उचित जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. रवि का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.


अभी यह कह पाना मुश्किल है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या. हालांकि शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला ही नजर आ रहा है. लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों पर कार्रवाई जरूरी है. देखना यह होगा कि गाजियाबाद पुलिस उड़ीसा में हुई इस मौत के मामले में कब तक परिजनों को इंसाफ दिलवा पाती है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.