ETV Bharat / city

पत्रकार हत्याकांड: भूख हड़ताल पर बैठे SP के युवा नेता, 50 लाख मुआवजे की मांग - Vikram Joshi murder case

गाजियाबाद में पत्रकार की मौत के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इस मामले में कुछ युवा नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनकी मांग है कि विजयनगर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए.

Youth leaders sitting on hunger strike on journalist murder case in ghaziabad
पत्रकार हत्याकांड मामले में भूख हड़ताल पर बैठे युवा
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार की मौत के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

पत्रकार हत्याकांड मामले में भूख हड़ताल पर बैठे युवा

इस मामले पर राजनीति भी हो रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में समाजवादी पार्टी के कुछ युवा नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनकी मांग है कि विजयनगर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए. यही नहीं इलाके के डीएवी चौक का नाम पत्रकार के नाम से रखा जाना चाहिए.

मामले पर लगातार गर्मा रही राजनीति

पत्रकार हमले के बाद से लगातार मामले पर राजनीति गर्म है. सरकार ने परिवार को 10 लाख मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी के अलावा, बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. कुछ गैर सरकारी संस्थाएं भी सामने आई हैं, जिन्होंने परिवार तक सहायता राशि पहुंचाई है लेकिन मामले में पुलिस की पूरी लापरवाही निकल कर सामने आई, जिसके बाद कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने भी मामले में सोशल मीडिया पर सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में कटघरे में खड़ा किया.

'पत्रकार को मिले शहीद का दर्जा'

साथी पत्रकार लगातार यही मांग कर रहे हैं कि दिवंगत पत्रकार को शहीद का दर्जा दिया जाए. पत्रकारों ने भी यही मांग की थी कि विजय नगर में एक चौक का नाम पत्रकार के नाम से रखा जाए. देखना यह होगा कि सरकार लगातार उठ रही इन मांगों पर कोई गौर करती है या नहीं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार की मौत के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

पत्रकार हत्याकांड मामले में भूख हड़ताल पर बैठे युवा

इस मामले पर राजनीति भी हो रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में समाजवादी पार्टी के कुछ युवा नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनकी मांग है कि विजयनगर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए. यही नहीं इलाके के डीएवी चौक का नाम पत्रकार के नाम से रखा जाना चाहिए.

मामले पर लगातार गर्मा रही राजनीति

पत्रकार हमले के बाद से लगातार मामले पर राजनीति गर्म है. सरकार ने परिवार को 10 लाख मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी के अलावा, बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. कुछ गैर सरकारी संस्थाएं भी सामने आई हैं, जिन्होंने परिवार तक सहायता राशि पहुंचाई है लेकिन मामले में पुलिस की पूरी लापरवाही निकल कर सामने आई, जिसके बाद कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने भी मामले में सोशल मीडिया पर सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में कटघरे में खड़ा किया.

'पत्रकार को मिले शहीद का दर्जा'

साथी पत्रकार लगातार यही मांग कर रहे हैं कि दिवंगत पत्रकार को शहीद का दर्जा दिया जाए. पत्रकारों ने भी यही मांग की थी कि विजय नगर में एक चौक का नाम पत्रकार के नाम से रखा जाए. देखना यह होगा कि सरकार लगातार उठ रही इन मांगों पर कोई गौर करती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.